नई दिल्लीः बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने युवाओं को एक बड़ी गुड न्यूज दी है, जिसे जानकर आपका दिल खुश जाएगा. BSSC की तरफ से द्वितीय इंटर स्तरीय भर्ती 2025 के लिए रिक्तियों की संख्या में बढ़ाने का फैसला लिया गया है, जो किसी बड़े तोहफे की तरह साबित होगा. रिक्तियों की संख्या आधिकारिक रूप से बढ़ाकर 23,175 करने का फैसला लिया गया है.
अपडेटेड सूचना की मानें तो पूर्व घोषित 12,199 पदों के साथ कुल 10,976 नए पद जोड़ने का फैसला लिया गया है. सबसे खास बात कि एक बार लिंक सक्रिय होने पर योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर पहुंचकर आवेदन करने का काम कर सकेंगे.
आवेदन की आखिरी तारीख
उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं तो 27 नवंबर 2025 आखिरी तारीख निर्धारित की गई है. शुल्क भुगतान की आखिरी तारीख 25 नवंबर 2025 है. इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार इस दिनांक तक या इससे पहले ही आवेदन करने का काम कर सकते हैं.
आयोग ने नोटिस में जानकारी देते हुए बताया कि 10976 पदों को जोड़कर इंटरमीडिएट स्तर की कुल रिक्तियों की संख्या 23175 हो चुकी है. यह निर्णय बिहार के 65 विभिन्न विभागों/कार्यालयों द्वारा किए गए अनुरोध के बाद लिया गया है. आयोग के मुताबिक, श्रेणीवार रिक्तियों का विवरण भी दिया गया है.
सीटों का विवरण जानें
सामान्य/अनारक्षित: 10142
अनुसूचित जाति: 3212
अनुसूचित जनजाति: 219
अत्यंत पिछड़ा वर्ग: 3974
पिछड़ा वर्ग: 2562
पिछड़े वर्ग की महिलाएं: 767
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग: 2299
योग्यता कितनी होनी चाहिए?
जानकारी के लिए बता दें कि अभ्यर्थियों को भारत सरकार/राज्य सरकार के अंतर्गत मान्यता प्राप्त किसी संस्थान या बोर्ड से इंटरमीडिएट या समकक्ष पास होना बहुत ही जरूरी है. उम्मीदवारों के पास आवेदित पदों के लिए टेक्निकल/वरीय योग्यता भी होनी बहुत ही आवश्यक है. वहीं, उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त, 2025 तक मिनिमम 18 साल होनी जरूरी है. जानकारी के लिए बता दें कि बिहार में इन दिनों बड़े स्तर पर वैकेंसी चल रही हैं. सरकार लोगों को लुभाने के लिए नए-नए हथकंडे भी अपना रही है.