GST कम होने के बाद सस्ती हो गई Creta को टक्कर देने वाली ये SUV, जानें नई कीमत

भारत में GST 2.0 लागू होने के बाद कार कंपनियों ने अपनी गाड़ियों की कीमतों में  कटौती शुरू कर दी है। इसका सबसे बड़ा असर मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में देखने को मिल रहा है, जहां किआ सेल्टोस (Kia Seltos) चर्चा का केंद्र बनी हुई है। कंपनी ने नई वैरिएंट-वाइज कीमतों की लिस्ट ऑफिशियली जारी कर दी है। इसमें साफ दिख रहा है कि अब किआ सेल्टोस अपने सेगमेंट की प्रमुख एसयूवी हुंडई क्रेटा से भी सस्ती हो गई है।

इसे भी पढ़ें- 4 लाख डाउन पेमेंट पर घर लाएं धांसू एसयूवी Mahindra Scorpio, जानें हर महीने कितनी देनी होगी EMI

कितनी हुई सस्ती Kia Seltos

Kia Seltos

किआ सेल्टोस की कीमतों में 39,624 रुपये से लेकर 75,371 रुपये तक की कटौती की गई है। नई एक्स-शोरूम कीमतें अब 10.79 लाख रुपये से शुरू हो रही हैं। खास बात यह है कि टॉप-स्पेक वैरिएंट्स (X Line) पर सबसे ज्यादा राहत मिली है, जबकि मिड-स्पेक HTX और GTX वैरिएंट्स में भी 50,000 रुपये तक की गिरावट आई है। बेस वैरिएंट HTE पर भी करीब 40,000 रुपये की कमी दर्ज की गई है।

Kia Seltos के टॉप वैरिएंट्स पर सबसे ज्यादा फायदा

कंपनी की ओर से जारी चार्ट के अनुसार, एक्स लाइन 1.5L टर्बो पेट्रोल DCT और 1.5L टर्बो डीजल ऑटो (TC) वैरिएंट्स पर सबसे ज्यादा 75,371 रुपये तक की कटौती की गई है। वहीं, GTX Plus वैरिएंट पर 73,318 रुपये तक की राहत देखने को मिल रही है। इसका सीधा मतलब है कि प्रीमियम फीचर्स वाले ग्राहक अब पहले से कहीं कम कीमत में किआ सेल्टोस खरीद पाएंगे।

औसतन किआ सेल्टोस अब करीब 3.67% तक सस्ती हो गई है। उदाहरण के तौर पर HTE (O) वैरिएंट की पुरानी कीमत 11.18 लाख रुपये थी, जो अब घटकर 10.79 लाख रुपये हो गई है। इसी तरह टॉप X Line वैरिएंट की पुरानी कीमत 20.55 लाख रुपये थी, जो अब घटकर 19.80 लाख रुपये रह गई है।

इसे भी पढ़ें- भारत की सबसे बढ़िया माइलेज वाली बाइक, फुल टैंक में कश्मीर से कन्याकुमारी तक सफर कर सकेंगे

Creta से भी किफायती हुई Kia Seltos

Kia Seltos

हुंडई क्रेटा की कीमतों में भी 72,145 रुपये तक की कमी आई है। लेकिन किआ सेल्टोस में 75,371 रुपये तक की कटौती होने से यह अपने प्रतिद्वंदी से भी ज्यादा सस्ती हो गई है। ऐसे में ग्राहकों के पास अब किफायती दाम में फीचर-पैक्ड एसयूवी का बेहतर विकल्प मौजूद है।

Leave a Comment