Video: तूफान हैं जसप्रीत बुमराह, टप्पा खाते ही स्टंप ले उड़ी चमत्कारिक गेंद, वीडियो वायरल

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम (indian cricket team) एशिया कप (asia cup) में शानदार प्रदर्शन कर रही है. इस टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 28 सितंबर को दुबई में देर रात 8 बजे से भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाना है. दूसरी तरफ मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम (indian cricket team) के जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है.

वैसे भी जसप्रीत बुमराह को भारतीय क्रिकेट टीम की गेंदबाजी का रीढ़ समझे जाते हैं. जो अपने शुरुआती मैचों में ही गर्दा उड़ाते नजर आते हैं. एक बार नहीं बल्कि कई बार जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम को अप्रत्याशित तरह से जीत दिलाने का काम किया है. इस बीच उनकी गेंदबाजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर गर्दा मचा रहा है.

जसप्रीत बुमराह ने उखेड़ दिए स्टंप

आप देख सकते हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम के तूफानी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.जसप्रीत बुमराह के रफ्तार वाली गेंद पर पहले तो गेंदबाज चौके मारता दिख रहा है. लेकिन जैसे ही बुमराह आगे गेंद फेंकते हैं तो बल्लेबाज के स्टंप जा उड़ते हैं.

उनकी यह करिश्माई गेंद देखकर विकेटकीपर भी भौचक्के रह गए. आप देख सकते हैं कि जैसे ही जैसे ही बुमराह को विकेट मिला तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. इस वीडियो को फैंस देखते नहीं थक रहे हैं. इस वीडियो पर क्रिकेट फैंस तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं जो हर किसी का दिल जीतते दिख रहे हैं.

जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन

तूफानी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अभी 74 मैच खेले हैं जिसमें 74 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलावा उन्होंने 89 वनडे मैच खेले जिसमें उन्होंने अभी तक 149 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं, 48 टेस्ट मैचों में बुमराह में 219 विकेट टकाए हैं. उनका तीनों फॉर्मेट में बल्लेबाजी का स्तर काफी बढ़िया रहा है. वह कैसे भी मैच को पलटने का काम का दम रखते हैं.

Leave a Comment