नई दिल्ली: एशिया कप 2025 का महामुकाबला 28 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। इस बार टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में अब तक एक भी मैच नहीं गंवाया है, जबकि पाकिस्तान का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा है। भारत ने अपने पिछले मैच में श्रीलंका को सुपर ओवर में हराकर फाइनल में जगह पक्की की थी। अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि खिताबी मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी।
श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में भारत ने अपनी टीम में दो बदलाव किए थे। हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह को मौका दिया गया था, जबकि जसप्रीत बुमराह और शिवम दुबे को आराम दिया गया। सूर्यकुमार यादव ने टॉस पर साफ कहा था कि इन दोनों खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया है। ऐसे में फाइनल में बुमराह और दुबे की वापसी तय मानी जा रही है। इसके अलावा प्लेइंग XI में बड़े बदलाव की संभावना बेहद कम है।
बल्लेबाजी की बात करें तो टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर अच्छी लय में है। श्रीलंका के खिलाफ अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने शानदार खेल दिखाया था। वहीं फाइनल मुकाबले में शुभमन गिल और कप्तान सूर्यकुमार यादव से बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी। गेंदबाजी में बुमराह की वापसी भारत के लिए बड़ा प्लस पॉइंट होगी, क्योंकि श्रीलंका के खिलाफ उनकी कमी साफ नजर आई थी।
एशिया कप के इतिहास की बात करें तो भारत इस खिताब को सबसे ज्यादा 8 बार अपने नाम कर चुका है। वहीं पाकिस्तान केवल 2 बार ही चैंपियन बना है। इस बार भी सूर्या की कप्तानी में भारतीय टीम लगातार जीत दर्ज कर रही है और उनका लक्ष्य अब नौवां खिताब जीतने का है। फाइनल में दोनों टीमों का आमना-सामना रोमांचक होने वाला है और करोड़ों फैन्स की धड़कनें इस मैच के साथ जुड़ी रहेंगी।
फाइनल के लिए संभावित भारतीय प्लेइंग XI
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह