Video: चीते की छलांग से कम नहीं रोहित शर्मा की कूद, अनोखे कैच हो रहे वायरल

नई दिल्लीः क्रिकेट एक ऐसा खेल बन गया जिसका क्रेज अब दुनियाभर में है. भारत में आपको गांव, कस्बों और शहरों में जहां-तहां खिलता हुआ मिल जाएगा. अगर क्रिकेट (cricket) का जिक्र आए और रोहित शर्मा का नाम न लिया, भला ऐसे कैसे हो सकता है. रोहित शर्मा (rohit sharma) किसी परिचय के मोहतज नहीं है, जिनका रुतबा अलग ही देखने को मिलता है.

उनकी फील्डिंग और बल्लेबाजी के वीडियो भी सोशल मीडिया वायरल होते रहते हैं. रोहित शर्मा (rohit sharma) वैसे भी जब क्रीज पर आते हैं तो फैंस तालियां बजाते-बजाते पागल हो जाते हैं. इतना ही नहीं चौके-छक्कों की उम्मीद से लोग खूब शोर शराबा भी करते हैं. इस बीच उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में उनकी फील्डिंग फिटनेस को लेकर दिखाया गया है.

रोहित शर्मा की फील्डिंग का वीडियो वायरल

मौजूदा समय में एकदिवसीय स्तर पर भारतीय टीम के कप्तान (indian team captain) रोहित शर्मा (rohit sharma) की फील्डिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आप वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे रोहित शर्मा (rohit sharma) स्लिप में खड़े होकर कैच लपक रहे हैं. मतलब गेंद पहले बल्लेबाज के बैट से टकराई और फिर पीछे गोली की रफ्तार से आई.

तूफानी बनी गेंद को रोहित शर्मा ने आसानी से लपक लिया. इसके अलावा उनके कैच का एक वीडियो और वायरल हो रहा है. आप देख सकते हैं कि रोहित शर्मा कैसे बाउंड्री पर खड़े खिलाड़ी का कैच लपक रहे हैं. आपको यकीन नहीं होगा कि भला कैसे उन्होंने छलांग लगाते हुए यह कैच लपक लिया.

रोहित शर्मा दो फॉर्मेट से ले चुके सन्यास

जानकारी के लिए बता दें कि रोहित शर्मा ने लंबे समय तक अतंर्राष्ट्रीय स्तर पर कप्तानी की है. रोहित शर्मा ने टेस्ट और टी-20 फॉर्मेट से सन्यास ले लिया है, लेकिन अभी वनडे में खेलते रहेंगे. इतना ही नहीं वनडे फॉर्मेट में रोहित शर्मा भारतीय टीम के कप्तान भी बने रहेंगे. उम्मीद की जा रही है कि वनडे वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा इससे भी सन्यास का ऐलान कर सकते हैं. उन्होंने तीनों प्रारूप में शानदार प्रदर्शन कर फैंस का दिल जीता है.

Leave a Comment