Tata Altroz Vs Maruti Baleno : अभी के समय में सभी गाड़ियां एक दूसरे में ही बेहतर परफॉर्मेंस देने में सक्षम है और एक दूसरे को कड़ी टक्कर देती हैं, इसीलिए आज के समय में अपने लिए बेहतरीन कार खरीदना एक बहुत बड़ी चुनौती बन गई है। अगर आप सभी भी अपने लिए एक बेस्ट कार लेने का विचार कर रहे हैं और अपने टाटा अल्ट्रोज और मारुति बेलना को भी ऑप्शन में रखा है तो चलिए जानते हैं, इन दोनों करो में से कौन सी गाड़ी सबसे बेहतरीन और पॉवरफुल आपके लिए साबित होती है। आगे इस कार की और सभी जानकारी आपको दी जाती है।
अगर शुरू आठ करे तो टाटा अल्ट्रोज हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च की गई थी, तो कंपनी द्वारा इसके स्टाइलिश में कोई कमी नहीं छोड़ी गई है और इस कार में आपको नए टेक्नोलॉजी के भी सभी फीचर देखन को मिल जाती है। वही मारुति कंपनी ने भी हाल ही में मारुति बलेनो को अपडेट किया है और इसको कुछ नए रंगों और बेहतरीन फीचर फैसेलिटीज के साथ में फिर से पेश किया गया है, जिसमें यह आज के समय की बालेनो बन गई है।
Engine & powers
टाटा अल्ट्रोज के इंजन सुविधा की बात करें तो इस गाड़ी में आपको तीन इंजन सुविधा देखने को मिल जाती है 1.2 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर डीज़ल और CNG, साथ ही इसमें DCA (ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक) गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलता है। दूसरी ओर, मारुति बलेनो में 1.2 लीटर पेट्रोल और CNG इंजन दिया गया है, जिसमें 5-स्पीड मैन्युअल और AMT का विकल्प मौजूद है। माइलेज के मामले में बलेनो आगे है, जो पेट्रोल में लगभग 22-23 kmpl और CNG में करीब 30 km/kg तक देती है, जबकि अल्ट्रोज़ पेट्रोल में लगभग 19 kmpl और डीज़ल में करीब 23 kmpl का एवरेज देती है।
Feature & Looks
वही इन दोनों करो के फीचर सुविधा के बारे में बात की जाए तो, भारतीय बाजार में यह दोनों ही गाड़ी बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है और टाटा अल्ट्रोज में आपको बेहतरीन डिजिटल इन्फोटेनमेंट सिस्टम देखने मिलता है जिसके साथ में टच स्क्रीन डिस्पले और एयर कंडीशनर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूस कंट्रोल के सारे फीचर और इसी के विपरीत में कंपनी द्वारा आप सभी को सेम डिजिटल डिस्प्ले के साथ में इन्फोटेनमेंट सिस्टम और वायरलेस चार्जिंग, ब्ल्यूटूथ कनेक्टिविटी और ऑटोमेटिक गियर बॉक्स की सुविधा जैसी सभी सुविधाएं इन गाड़ियों में दी जाती है।
वही बात करें तो इन गाड़ियों में आपको सेफ्टी फीचर के लिए भी एयरबैग की सुविधा और इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसी बहुत सी सुविधा देखने को मिलती है।
Price & variants
वही बात करी जाए की कीमत के बारे में तो यह दोनों ही गाड़ी अपने सेगमेंट की किंग गाड़ी मानी जाती है, कीमत की बात करें तो मारुति बलेनो ₹6.70 लाख से शुरू होकर ₹9.92 लाख तक आती है, वहीं टाटा अल्ट्रोज़ की कीमत ₹6.89 लाख से शुरू होकर ₹11.49 लाख तक जाती है। वही इन दोनों ही करो में आपको बेहतरीन कलर विकल्प की सुविधा भी देखने को मिल जाती है।