Amazon Great Indian Festival 2025 शुरू हो चुका है और इस बार इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर जबरदस्त ऑफर दिए जा रहे हैं। इसी दौरान Apple Mac Mini M4 Chip वाला कॉम्पैक्ट डेस्कटॉप अब तक के सबसे कम दाम पर उपलब्ध है। शानदार डिस्काउंट और बैंक ऑफर्स की वजह से यह डिवाइस बजट में हाई-परफॉर्मेंस चाहने वालों के लिए बेहतरीन ऑप्शन बन गया है।
Apple Mac Mini M4 Chip Price
Apple Mac Mini का 2024 बेस मॉडल लॉन्च प्राइस ₹59,990 था। अब Amazon पर यह ₹51,990 में लिस्टेड है। SBI, Axis, ICICI और Kotak Bank कार्ड से पेमेंट करने पर अतिरिक्त ₹4,000 की छूट मिल रही है। इस तरह इफेक्टिव प्राइस ₹47,999 तक आ जाता है। यह अब तक का सबसे कम प्राइस है।
Festival Offers और Bank Discounts
Amazon Great Indian Festival 2025 के दौरान कई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर बंपर ऑफर्स दिए जा रहे हैं। खासकर Apple Mac Mini पर SBI कार्ड से 10% इंस्टेंट डिस्काउंट और EMI ऑप्शन भी मौजूद है। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर और कूपन से भी एक्स्ट्रा सेविंग हो रही है।
Apple Mac Mini Specifications
Apple Mac Mini M4 Chip में 16GB RAM और 256GB SSD स्टोरेज बेस वेरिएंट में मिलती है। यह कॉम्पैक्ट डेस्कटॉप 3nm प्रोसेसर, 10 CPU कोर और 10 GPU कोर के साथ आता है। इसमें रे-ट्रेसिंग सपोर्ट और 16-कोर Neural Engine दिया गया है।
Connectivity और Design
डिवाइस Wi-Fi 6E और Bluetooth 5.3 को सपोर्ट करता है। इसमें 3 Thunderbolt 4 पोर्ट, 2 USB Type-C पोर्ट, HDMI पोर्ट, Ethernet कनेक्शन और हेडफोन जैक मौजूद हैं। इसका वज़न सिर्फ 0.67kg है और डाइमेंशन 127×127×49.7mm है।
Amazon Sale में Extra Deals
सिर्फ Apple Mac Mini ही नहीं, बल्कि Amazon Great Indian Festival में हेडफोन, स्मार्टफोन, लैपटॉप और पीसी एक्सेसरीज़ पर भी ऑफर चल रहे हैं। Logitech, Dell और HP जैसी कंपनियों के प्रोडक्ट्स पर भी अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है।