Amazon और Flipkart सेल में Best Phone Deals, iPhone 15 और Samsung Galaxy S24 पर जबरदस्त छूट

त्योहारों का सीज़न आते ही Amazon Great Indian Festival और Flipkart Big Billion Days जैसी सेल का लोग बेसब्री से इंतज़ार करते हैं। इस साल भी दोनों प्लेटफॉर्म्स ने ग्राहकों को शानदार डिस्काउंट और बंपर ऑफर्स के साथ आकर्षित किया है। फ्लैगशिप फोन पर भारी छूट देखकर यूजर्स के लिए यह Best Phone Deals पाने का सुनहरा मौका है।

Amazon Great Indian Festival Offers

Amazon की सेल में कई पॉपुलर स्मार्टफोन पर बड़ी कटौती देखने को मिल रही है। Samsung Galaxy S24 Ultra (12/256GB) केवल ₹71,999 में उपलब्ध है। iPhone 15 (128GB) ₹46,999 में मिल रहा है और SBI कार्ड ऑफर लगाने पर कीमत ₹44,749 तक घट जाती है। OnePlus 13s (12/256GB) ₹50,999 में लिस्टेड है, लेकिन कार्ड ऑफर के बाद ₹47,749 में मिल रहा है। इसी तरह Vivo X200 FE और iQOO 13 जैसे फोन भी बैंक ऑफर्स के साथ और सस्ते हो जाते हैं।

Realme GT 7 Pro और Vivo X200 Pro

Amazon पर Realme GT 7 Pro (12/256GB) ₹49,999 में उपलब्ध है, लेकिन ₹5,000 कूपन और SBI कार्ड ऑफर के बाद इसकी कीमत ₹42,749 तक आ जाती है। Vivo X200 Pro (16/512GB) का प्राइस ₹94,999 है, जो बैंक ऑफर के बाद ₹87,999 में खरीदा जा सकता है।

Flipkart Big Billion Days Highlights

Flipkart ने भी धमाकेदार डील्स पेश की हैं। Samsung Galaxy S24 (8/128GB) ₹39,999 में खरीदा जा सकता है और Axis Bank या SBI कार्ड से पेमेंट करने पर यह ₹38,049 तक मिल जाता है। OPPO Find X8 ₹69,999 की जगह ₹64,999 में, जबकि OPPO Find X8 Pro ₹94,999 में उपलब्ध है। Pixel 9 ₹34,999 में मिल रहा है और Pixel 9 Pro XL की कीमत ₹84,999 रखी गई है।

Nothing Phone (3) Special Price

Nothing Phone (3) पर Flipkart ने खास ऑफर रखा है। इसका बेसिक प्राइस ₹59,999 है, लेकिन अगर आपके पास Nothing Phone (1) या (2) है तो बिना एक्सचेंज ₹44,999 में इसे पा सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर के साथ इसकी कीमत ₹34,999 तक गिर जाती है।

Samsung Galaxy S25 Offer

Flipkart पर Samsung Galaxy S25 (12/256GB) ₹74,999 में मिल रहा है और ICICI क्रेडिट कार्ड ऑफर लगाने पर इसकी कीमत ₹68,999 तक हो जाती है। इस तरह, यह मौका ग्राहकों के लिए Best Phone Deals का बेहतरीन चुनाव है।

बैंक कार्ड और एक्सचेंज ऑफर्स

दोनों प्लेटफॉर्म्स पर हेडलाइन प्राइस असल कीमत नहीं है। कार्ड डिस्काउंट, कूपन और एक्सचेंज ऑफर्स जोड़कर ग्राहक और भी बड़ी बचत कर सकते हैं। EMI ऑप्शन भी लगभग हर फोन पर उपलब्ध है।

Leave a Comment