2025 Hyundai Creta N Line अपने गजब के पॉवर के साथ हुई लॉन्च, हाईटेक फीचर्स ओर सुरक्षा से लोडेड

2025 Hyundai Creta N Line: हुंडई भारती बाजार की प्रचलित कार निर्माता कंपनी में से एक है। ह्यूंडई की गाड़ियां भारतीय बाजार में काफी ज्यादा पसंद की जाती है। हुंडई समय पर अपनी गाड़ियों का अपडेट करने के साथ-साथ इस नए वेरिएंट और संस्करण के साथ भी पेश करती रहती है। कॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट के अंदर सबसे अधिक पसंद की जाने वाली गाड़ी में से एक हुंडई क्रेटा का नाम आता है, हुंडई क्रेटा अपनी कम मेंटेनेंस और अधिक रिफाइंड इंजन और बेहतरीन फीचर्स के लिए जान जाती है। 

Hyundai Creta का एक ऐसा भी संस्करण है जिसमें की आपको सपोर्ट कर के समान पावर देखने को मिलता है। हम बात कर रहे हैं हुंडई क्रेटा N Line की जो कि भारतीय बाजार में उपलब्ध है। आगे हुंडई क्रेटा N Line के बारे में सारी जानकारी दी गई है। ‌

2025 Hyundai Creta N Line कीमत की जानकारी 

हुंडई क्रेटा N Line की कीमत भारतीय बाजार में 17.83 लाख रुपए से 20.09 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली के बीच है। नई GST 2.0 अपडेट के बाद इसकी कीमत में 71,762 रुपए की कमी आई है। 

हुंडई क्रेटा N Line को दो वेरिएंट N8 और N10 पर आधारित कर तैयार किया गया है। क्रेटा N Line आपको तीन मोनोटोन रंग विकल्प और तीन डुएल टोन रंग विकल्प दिए गए हैं। ‌ इसके अलावा भी डीलरशिप के माध्यम से आपको हुंडई क्रेटा N Line पर और भी अधिक ऑफर्स की जानकारी मिलने वाली है। 

दमदार इंजन और परफॉर्मेंस 

बोनट के नीचे N लाइन को संचालित करने के लिए 1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन का प्रयोग किया जाता है जो की 160 Bhp और 253 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन सेक्स स्पीड मैनुअल और साथ स्पीड DCT ट्रांसमिशन के साथ आती है। हालांकि यह नॉर्मल वेरिएंट की तुलना में कम माइलेज देती है। ‌

Maruti Brezza: खरीदे सिर्फ 5 लाख की आसान कीमत पर, माइलेज के साथ फीचर्स से भरपूर सस्ते में –

प्रीमियम सुविधाएं से भरपूर 

2025 Hyundai Creta N line

सुविधाओं में हुंडई क्रेटा ऑनलाइन को 10.25 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। इसके अलावा कोई खास तौर पर इसमें कई स्थानों पर लाल एलिमेंट का प्रयोग के साथ पीछे की तरफ आपको N Line की बैचिंग भी देखने को मिलती है। अंदर की तरफ केबिन में आपको वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, ड्यूल एजोन क्लाइमेट कंट्रोल, दोएस कम कैमरा सभी वेरिएंट के लिए, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट और सामने की तरफ हवादार सेट दिया गया है। 

Toyota New Taisor: 28 Kmpl के माइलेज के साथ हाईटेक फीचर्स ओर दमदार इंजन से लैस

नई सुरक्षा तकनीकी 

अन्य सुविधाओं में से वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, हवादार सीट, सिक्स एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग सेंसर के साथ कैमरा और लेवल दो ADAS तकनीकी दिया गया है। ‌ इसके अलावा भी सुरक्षा फीचर्स में 360 डिग्री कैमरा के साथ ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लाइन से बाहर जाने पर चेतावनी, आगे और पीछे टकराव से बचाव और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर सिस्टम शामिल है। 

Leave a Comment