New Gen Swift 2025: गजब के फीचर्स और जबरदस्त माइलेज के साथ सस्ती हुई कीमत, पूरी जानकारी

New Gen Swift 2025: मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में कुछ समय पहले ही अपनी नई जनरेशन स्विफ्ट को भारतीय बाजार के अंदर लॉन्च किया है। यह मारुति सुजुकी स्विफ्ट की चौथी जेनरेशन होने वाली है, जिस की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी समय पहले ही अनावरण कर दिया गया था और अब इसे भारतीय बाजार में भी लॉन्च कर दिया गया है।

नई जनरेशन स्विफ्ट में हमें कई परिवर्तनों के साथ अब और अधिक एडवांस्ड फीचर्स और बेहतरीन माइलेज की सुविधा मिलती है, इसके बारे में आगे निम्नलिखित तौर पर जानकारी दी गई है। इसके साथ ही मारुति सुजुकी स्विफ्ट पर कंपनी के तरफ से ऑफर भी दिया जा रहा है। ‌

New Gen Swift 2025 कीमत और ऑफर 

मारुति सुजुकी स्विफ्ट की कीमत भारतीय बाजार में 5.79 लाख रुपए से 8.80 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है। नई GST 2.0 नियम के बाद इसकी कीमत में 84,600 रुपए की कमी आई है। इसे भारतीय बाजार में कुल पांच वेरिएंट और नौ रंग विकल्पों के साथ संचालित किया जाता है। यह प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट के अंदर आने वाली कार है, जिसमें की आपको 265 लीटर का सामान रखने का स्पेस मिलता है। 

इसके साथ ही कंपनी वर्तमान में इस पर 40,000 रुपए का ऑफर भी दे रही है। हालांकि यह ऑफर स्विफ्ट के तीसरी जेनरेशन पर उपलब्ध है। नई जनरेशन में कंपनी की तरफ से कोई भी ऑफर नहीं दिया जा रहा है। 

इंजन और माइलेज की जानकारी 

नई जनरेशन स्विफ्ट को संचालित करने के लिए 1.2 लीटर 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया जाता है, जो की पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और पांच स्पीड एमटी ट्रांसमिशन के साथ आती है। यह इंजन 82 Bhp और 112 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। कंपनी दावा करती है क्या इंजन मैन्युअल ट्रांसमिशन का साथ 24.8 kmpl का माइलेज और AMT ट्रांसमिशन के साथ 25.75 kmpl का माइलेज देती है। मारुति बहुत जल्दी इसके सीएनजी संस्करण को भी भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। 

New Renault Duster 2025: कमाल के लूक और हाईटेक फीचर से भरपूर, सस्ती कीमत के साथ

फीचर्स और सुरक्षा 

नई जनरेशन स्विफ्ट को अब 9 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही अंदर की तरफ आपको ऑटोमेटिक AC कंट्रोल के साथ पीछे की यात्रियों के लिए भी एसी कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट स्टॉप इंजन, एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, बेहतरीन कनेक्टेड कार तकनीकी, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट और साउंड सिस्टम दिया गया है। 

5.85 लाख की कीमत में अभी खरीदें, Hyundai Creta फीचर्स से ओवर लोडेड ओर बंपर पॉवर 

वहीं सुरक्षा सुविधा में इसे सिक्स एयर बैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और हैरियर पार्किंग सेंसर के साथ कैमरा दिया गया है।

Leave a Comment