Flipkart पर चल रही Big Billion Days Sale में इस बार स्मार्ट टीवी चाहने वालों के लिए खास ऑफर लाया गया है। बड़े स्क्रीन और दमदार फीचर्स के साथ आने वाला Coocaa Y74 Plus Smart TV अब तक की सबसे कम कीमत पर खरीदा जा सकता है। अक्सर ग्राहक बजट के चलते फीचर्स या स्क्रीन साइज पर समझौता कर लेते हैं, लेकिन इस बार दोनों ही चीजों पर कोई समझौता करने की जरूरत नहीं है।
इसे भी पढ़ें- Amazon सेल में OnePlus 13s पर 7 हजार की छूट, जल्दी करें मौका हाथ से जानें न दें!
Coocaa Y74 Plus Smart TV की कीमत और ऑफर्स
Flipkart पर यह स्मार्ट टीवी 20,999 रुपये की डिस्काउंटेड कीमत में उपलब्ध है। खास बैंक कार्ड्स से पेमेंट करने पर ग्राहक इसे 20 हजार रुपये से भी कम कीमत पर ऑर्डर कर सकते हैं। वहीं एक्सचेंज ऑफर का लाभ लेने पर पुराने टीवी की स्थिति और मॉडल के आधार पर अधिकतम 4,650 रुपये तक का फायदा मिल सकता है। हालांकि बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर में से एक समय पर सिर्फ एक ही ऑफर चुना जा सकता है।
Coocaa Y74 Plus के स्पेसिफिकेशंस
इस स्मार्ट टीवी में 55 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है जो 4K Ultra HD रेजॉल्यूशन को सपोर्ट करता है। Google TV 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आने वाला यह टीवी 32GB स्टोरेज प्रदान करता है। इसमें HDR10 तकनीक और 20W के Dolby Atmos स्पीकर्स दिए गए हैं जो पावरफुल ऑडियो एक्सपीरियंस देते हैं। यह टीवी Netflix, Prime Video, Disney+ Hotstar और YouTube जैसे प्रमुख OTT प्लेटफॉर्म्स को सपोर्ट करता है।
इसे भी पढ़ें- 13 हजार रुपये की बचत के साथ खरीदें Motorola Edge 50 Pro 5G स्मार्टफोन, ऐसे उठाएं ऑफर का फायदा
क्यों है यह स्मार्ट टीवी खास
Coocaa Y74 Plus हाल ही में 2025 में लॉन्च किया गया है और इसका डिजाइन व फीचर्स इसे इस प्राइस सेगमेंट में प्रीमियम फील देते हैं। बड़े डिस्प्ले और 4K क्वालिटी के साथ Google TV का अनुभव ग्राहकों को बेहतरीन एंटरटेनमेंट देता है। खासकर उन लोगों के लिए यह टीवी परफेक्ट है जो बजट में रहते हुए भी आधुनिक फीचर्स चाहते हैं।