Amazon सेल में OnePlus 13s पर 7 हजार की छूट, जल्दी करें मौका हाथ से जानें न दें!

भारत में त्योहारों का मौसम शुरू होते ही ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स पर सेल का दौर भी शुरू हो गया है। अमेजन की ओर से हर साल की तरह इस बार भी Great Indian Festival Sale चल रही है। इस दौरान ग्राहकों को कई फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स पर जबरदस्त छूट मिलने वाली है। सेल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ग्राहक बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा उठाकर स्मार्टफोन को बेहद किफायती दाम पर खरीद पाएंगे।

इसे भी पढ़ें- 13 हजार रुपये की बचत के साथ खरीदें Motorola Edge 50 Pro 5G स्मार्टफोन, ऐसे उठाएं ऑफर का फायदा

OnePlus 13s पर मिल रही भारी छूट

OnePlus 13s को कंपनी ने 54,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था। फिलहाल इसकी कीमत 54,998 रुपये है लेकिन Amazon Great Indian Festival Sale के दौरान ग्राहक इसे मात्र 47,999 रुपये में घर ला सकते हैं। इस डील में 7 हजार रुपये की सीधी छूट के साथ-साथ बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज बोनस का भी फायदा उठाया जा सकता है।

OnePlus 13s के दमदार स्पेसिफिकेशन्स

OnePlus 13s में 6.32 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz डायनेमिक रिफ्रेश रेट, HDR10+, डॉल्बी विजन और HDR Vivid सपोर्ट करता है। स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 1600 निट्स है जो आउटडोर विजिबिलिटी को शानदार बनाती है। फोन को पावर देने के लिए Snapdragon 8 Elite चिपसेट लगाया गया है जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग में दमदार परफॉर्मेंस देता है। इसमें 5850mAh की बैटरी दी गई है जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP Sony LYT-700 प्राइमरी सेंसर और 50MP टेलीफोटो लेंस के साथ 2X ऑप्टिकल जूम दिया गया है। फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth 6.0, Wi-Fi 7, डुअल सिम सपोर्ट, USB Type-C और सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें- Apple का धमाका! iPhone 17 सीरीज पर मिल रही है ₹10,000 तक की छूट

इन स्मार्टफोन्स पर भी मिलेगा फायदा

OnePlus 13s के अलावा इस सेल में Samsung Galaxy S24 Ultra, iPhone 15, iQOO Neo 10R 5G, Realme Narzo 80 Lite 5G और OnePlus Nord CE 5 5G जैसे कई लोकप्रिय स्मार्टफोन्स पर भी शानदार ऑफर्स दिए जा रहे हैं। ग्राहकों के पास इस सेल के दौरान अपनी पसंद का स्मार्टफोन कम दाम में खरीदने का सुनहरा मौका है।

Leave a Comment