Oppo Reno14 5G Diwali Edition: भारत में लॉन्च, गिरगिट जैसा रंग बदलेगा, जानिए फीचर्स और कीमत

त्योहारों के मौसम में स्मार्टफोन कंपनियां खास एडिशन पेश करती हैं। इसी कड़ी में ओप्पो ने भारत के लिए खासतौर पर डिजाइन किया गया Oppo Reno14 5G Diwali Edition लॉन्च कर दिया है। यह फोन भारतीय संस्कृति और दिवाली की रौनक को दर्शाता है। इसमें मंडल आर्ट, मोर और दीपावली से जुड़ी प्रतीकात्मक डिजाइन देखने को मिलती है।

इसे भी पढ़ें- Google Pixel 9 Pro Fold पर ₹73,000 तक की छूट! जानिए नई कीमत और खासियतें

भारत का पहला हीट-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग फोन

Oppo Reno14 5G Diwali Edition

Reno14 5G Diwali Edition भारत का पहला स्मार्टफोन है जिसमें हीट-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग तकनीक दी गई है। इस तकनीक को ग्लोशिफ्ट नाम दिया गया है। यह फोन तापमान के हिसाब से अपने बैक पैनल का रंग बदल लेता है। ठंडा होने पर फोन डीप फेस्टिव ब्लैक रंग में दिखता है, जबकि 35 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा तापमान पर यह शाइनिंग गोल्ड कलर में बदल जाता है।

Oppo Reno14 5G Diwali Edition का शानदार डिजाइन और मजबूती

यह डिवाइस सिर्फ आकर्षक ही नहीं बल्कि मजबूत भी है। इसमें एयरोस्पेस-ग्रेड एल्युमीनियम फ्रेम, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i और स्पंज बायोनिक कुशनिंग दी गई है। ओप्पो ने इसे ऑल-राउंड आर्मर आर्किटेक्चर के साथ तैयार किया है। फोन की मोटाई 7.42 मिमी और वजन 187 ग्राम है। साथ ही इसमें IP66, IP68 और IP69 रेटिंग है, जो धूल और पानी से सुरक्षा देती है।

Oppo Reno14 5G Diwali Edition का डिस्प्ले और परफॉर्मेंस

Oppo Reno14 5G Diwali Edition में 6.59 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका 1.5K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट है। यह 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। फोन में MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर दिया गया है और यह Android 15 बेस्ड ColorOS 15 पर चलता है।

बैटरी और चार्जिंग

इस स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी मौजूद है जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। बैटरी बैकअप को बढ़ाने के लिए AI HyperBoost 2.0 और AI LinkBoost 3.0 जैसे फीचर्स भी शामिल किए गए हैं।

कैमरा सेटअप

कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ओप्पो का एडवांस हायपरटोन इमेजिंग इंजन इसमें मौजूद है, जिसमें एआई एडिटर 2.0 के जरिए AI Recompose, AI Perfect Shot, AI Best Face और AI Eraser जैसे फीचर्स मिलते हैं।

कनेक्टिविटी फीचर

Oppo Reno14 5G Diwali Edition

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G VoLTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और USB Type-C पोर्ट दिया गया है।

इसे भी पढ़ें- Flipkart Big Billion Days पर नया Trust Shield Program, अब मिलेगा Free Damage Protection

कीमत और उपलब्धता

Oppo Reno14 5G Diwali Edition के 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये रखी गई है। लेकिन कंपनी ने फेस्टिव ऑफर में इसकी कीमत घटाकर 36,999 रुपये कर दी है। ग्राहक इसे ओप्पो ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट, अमेजन और ऑफलाइन रिटेल आउटलेट्स से खरीद सकते हैं।

Leave a Comment