Navratri and Dussehra Holiday: तेलंगाना सरकार के द्वारा शैक्षिक ईयर 2025 के लिए त्योहार की छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। इसके लिए एक सरकार ने शेड्यूल जारी किया है। सरकार के द्वारा जूनियर कॉलेज और स्कूल के लिए अलग-अलग कैलेंडर जारी किया गया है। जारी की गई छुट्टियां टीचर और स्टूडेंट्स को परिवार के साथ में त्योहार मनाने का मौका देती हैं।
जानें स्कूल की कब होंगी छुट्टियां
स्कूलों में कुल 13 छुट्टियां होंगी। छुट्टियों की शुरुआत 21 सितंबर 2025 से होगी और खत्म 3 अक्टूबर 2025 को होंगी। वहीं क्लासेस शुरु करने के लिए शनिवार 4 अक्टूबर 2025 को है। बहरहाल 4 अक्टूबर शनिवार होने की वजह से काफी सारे स्टूडेंट्स उस दिन स्कूल नहीं आएंगे और सीधे सोमवार 6 अक्टूबर को क्लासेस जॉइन करेंगे यानि कि बच्चों की छुट्टियां और लंबी हो सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: गांव में रहकर शुरू करें ये 5 बिजनेस, कम लागत में होगी लाखों में कमाई
जूनियर कॉलेजों की छुट्टियां
जूनियर कॉलेज की छुटियां 28 सितंबर 2025 से शुरु होंगी। इसके बाद 5 अक्टूबर 2025 से छुट्टियां खत्म हो जाएंगी। कुल छुट्टी 8 दिन होंगी। इसके बाद दोबारा क्लासेस सोमवार 6 अक्टूबर 2025 से शुरु हो जाएगी।
जानिए एग्जाम का शेड्यूल
छुट्टियों से पहले सभी कॉलेजों को FA-2 एग्जाम पूरे करने होंगे। ब्रेक खत्म होत ही छात्रों को SA-1 की तैयारी करनी होगी। जो कि 24 से 31 अक्टूबर तक होंगे। ये नतीजे 6 नवंबर 2025 तक जारी हो जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: Mobile Under ₹5,000: 5000 रुपये से कम में खरीदें ये धांसू मोबाइल, बैटरी और कैमरा दोनों दमदार
छुट्टियों में जुनियर कॉलेज के छात्र करें ये काम
बता दें छात्रों को छुट्टियों के बाद थो़ा ही समय तैयारी करने को मिलेगा क्यों कि उसके बाद हाफ ईयरली एग्जाम 10 से 15 नवंबर से शुरु हो जाएंगे। शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों और कॉलेजों को ये सलाह दी है कि वह अपनी एकेडमिक स्कीम छुट्टियों और एग्जाम शेड्यूल को ध्यान में रखते हुए बनाएं। इसके साथ पेरेंट्स और छात्रों से ये कहा गया है कि वह त्योहार की छुट्टियों का मजा लेते हुए एग्जाम की तैयारी पर भी ध्यान दें।