Apple का धमाका! iPhone 17 सीरीज पर मिल रही है ₹10,000 तक की छूट

iPhone 17 series discounts. फेस्टिव सीजन के दौरान सभी बड़ी कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए खास ऑफर्स लेकर आती हैं। इस बार टेक दिग्गज Apple भी पीछे नहीं है। कंपनी ने अपने नए iPhone 17 सीरीज को लॉन्च करने के साथ डिस्काउंट और कैशबैक ऑफर का ऐलान कर दिया है। इन ऑफर्स के तहत ग्राहक नए iPhone खरीदने पर ₹10,000 तक की बचत कर सकते हैं।

आप तो बता दें कि दुनिया की बड़ी कंपनी Apple ने जबरदस्त खासियतों से लैस iPhone 17 सीरीज लॉन्च की है, जिससे ग्राहक इन फोन को खरीदकर यूज कर रहे है और अपने मत शेयर कर रहे है। जिससे अब कंपनी ने ग्राहकों के लिए ₹10,000 तक की छूट ऐलान कर दिया है।

ये भी पढ़ें-Google Pixel 9 Pro Fold पर ₹73,000 तक की छूट! जानिए नई कीमत और खासियतें

iPhone 17 Series: नए फीचर्स और मॉडल्स

Apple ने इस साल अपनी iPhone 17 सीरीज में चार मॉडल लॉन्च किए हैं – iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max।

  • iPhone 17: इसमें 6.3-इंच का 120Hz डिस्प्ले, डुअल 48MP रियर कैमरा और लेटेस्ट A19 चिपसेट दिया गया है।
  • iPhone 17 Air: यह मॉडल अल्ट्रा-थिन डिजाइन में आता है। केवल 5.6mm मोटाई के साथ यह सबसे स्लिम iPhone है। इसमें 6.5-इंच स्क्रीन, A19 Pro चिप और 48MP सिंगल कैमरा मिलता है।
  • iPhone 17 Pro और Pro Max: दोनों प्रो मॉडल्स में ब्राइट LTPO OLED डिस्प्ले, ट्रिपल 48MP कैमरा और A19 Pro चिपसेट मौजूद है।

दरअसल अब के बार में सभी मॉडल्स का बेस वेरिएंट 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिससे यूज़र्स को स्टोरेज की कमी की चिंता नहीं करनी पड़ती है। यह बड़ी खासियत मिल गई है।

iPhone 17 Series: कितना मिलेगा डिस्काउंट?

Apple ने इस फेस्टिव सीजन में सभी नए और पुराने मॉडल्स पर कैशबैक और डिस्काउंट ऑफर्स की घोषणा की है।

  • iPhone 17 सीरीज (Pro, Pro Max, Air और iPhone 17): ₹5,000 तक का इंस्टेंट डिस्काउंट
  • iPhone 16 सीरीज (iPhone 16, 16 Plus और 16e): ₹4,000 तक का कैशबैक

इन ऑफर्स का फायदा लेने के लिए ग्राहक चुनिंदा बैंक क्रेडिट/डेबिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शंस का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें-सितंबर 2025 के Best Battery Phones, लंबी बैटरी लाइफ और तेज चार्जिंग के साथ

क्यों है यह डील खास?

iPhone 17 सीरीज वैसे ही Apple की अब तक की सबसे एडवांस लाइनअप मानी जा रही है। A19 Pro चिपसेट की पावर, LTPO डिस्प्ले और अल्ट्रा-थिन डिज़ाइन वाले Air मॉडल ने टेक लवर्स को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने बनाया है। इसके साथ अभी लोग 5,000 से ₹10,000 तक की बचत कर सकते है। जिससे यह डील आप के लिए और भी आकर्षक बना देती है।

Leave a Comment