Amazon Great Indian Festival Sale 2025, 20000mAh पावर बैंक कीमतें ₹799 से शुरू!

Amazon Great Indian Festival Sale 2025. आज के इस तकनीक जगत में लोगों के लिए ऐसे कई डिवाइस जरुरी हो जाते है, जैसे फोन, पीसी, पावर बैंक और लेपटॉप है। वही जब कहीं दूर यात्रा पर जाते है, तो अक्सर फोन के लिए चार्जिग सुविधा नहीं मिलती है, जिससे आप के लिए एक पावर बैंक खऱीदना जरुरी हो जाता है। Amazon की Great Indian Festival Sale 2025 में ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक डील्स पेश की जा रही हैं। इस बार खासतौर पर गैजेट प्रेमियों के लिए पावर बैंक पर बेहतरीन ऑफर देखने को मिल रहे हैं।

अगर आप एक नया पावर बैंक खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यह मौका आपके लिए सही साबित हो सकता है। 2,000 रुपये के बजट में कई पावरफुल और कॉम्पैक्ट ऑप्शन उपलब्ध हैं, जिनमें से हमने आपके लिए टॉप 5 पावर बैंक चुने हैं। जिनकी क्षमता 20,000mAh तक की है।

ये भी पढ़ें-आधी कीमत से भी कम में Google Pixel! Flipkart सेल में मिल रहा है बंपर डिस्काउंट

boAt Energyshroom PB400 Pro

यह पावर बैंक Amazon पर ₹1,499 की कीमत में मिल रहा है। कॉम्पैक्ट और पॉकेट-साइज़ डिजाइन के साथ आने वाला यह मॉडल टाइप-सी इनपुट (2-वे पोर्ट) और पास-थ्रू चार्जिंग सपोर्ट करता है। इसका इस्तेमाल स्मार्टफोन, टैबलेट, ईयरबड्स और स्मार्टवॉच चार्ज करने के लिए किया जा सकता है। Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5% कैशबैक भी मिलेगा।

Lifelong Electronics

Lifelong का यह पावर बैंक Amazon पर ₹1,645 में लिस्टेड है। इसमें 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। खास बात यह है कि इसमें 3 इनपुट और 6 आउटपुट पोर्ट्स मिलते हैं, जिससे आप एक साथ कई डिवाइस चार्ज कर सकते हैं। ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड ऑफर के जरिए इस पर भी 5% कैशबैक पाया जा सकता है।

Xiaomi Power Bank 4i

Xiaomi का Power Bank 4i फिलहाल ₹1,799 में उपलब्ध है। इसमें 33W सुपर फास्ट चार्जिंग (PD सपोर्ट) और 12-लेयर प्रोटेक्शन दिया गया है, जिससे यह ज्यादा सुरक्षित बन जाता है। यह Android और iOS दोनों डिवाइस के साथ काम करता है और टैबलेट, ईयरबड्स और स्मार्टवॉच को भी आसानी से चार्ज कर सकता है।

Ambrane Small Pocket Size Powerbank

Ambrane का यह कॉम्पैक्ट और पॉकेट-फ्रेंडली पावर बैंक ₹1,299 की कीमत में मिल रहा है। इसमें 22.5W फास्ट चार्जिंग और USB Type-C पोर्ट सपोर्ट मौजूद है। 20,000mAh की बड़ी बैटरी इसे लंबे सफर या ज्यादा यूज करने वालों के लिए अच्छा विकल्प बनाती है।

URBN Power Bank

लिस्ट में सबसे बजट-फ्रेंडली ऑप्शन URBN पावर बैंक है, जिसकी कीमत मात्र ₹799 है। यह भी 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है और फोन व टैबलेट दोनों चार्ज करने की क्षमता रखता है। कम कीमत और बड़ी बैटरी कैपेसिटी के चलते यह बेस्ट वैल्यू फॉर मनी डील साबित हो सकता है।

ये भी पढ़ें-Samsung Galaxy M35 5G: 50 मेगापिक्सल का कैमरा और 5000 mah की बैटरी वाला मोबाइल मात्र 21,000 में, जाने ऑफर

ये भी पढ़ें-भारी छूट के साथ मिल रहा है OnePlus 13 का 12GB रैम वाला फोन, मिलते हैं 50 MP के तीन कैमरे, जल्दी करें

Leave a Comment