iPhone 17 पर धांसू ऑफर, भारी छूट के साथ खरीदने का सुनहरा मौका, देखें डिटेल

त्योहारों का सीजन जैसे ही नजदीक आता है, कंपनियां ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए बड़े-बड़े ऑफर्स लेकर आती हैं। इस बार Apple ने भारत में अपने ग्राहकों के लिए खास Diwali Offers पेश किए हैं। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और स्टोर्स पर iPhone, MacBook, iPad, Apple Watch और AirPods जैसे प्रीमियम प्रोडक्ट्स पर इंस्टेंट कैशबैक, नो-कॉस्ट EMI, ट्रेड-इन ऑफर और फ्री एनग्रेविंग की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। ये ऑफर्स 23 अक्टूबर 2025 तक मान्य रहेंगे।

इसे भी पढ़ें- IQOO 12 5G Price : 64 मेगापिक्सल का कैमरा और 8k वीडियो रिकॉर्डिंग, वाले मोबाइल पे मिल डिस्काउंट, जाने कीमत

iPhone 17 सीरीज पर कैशबैक और EMI ऑफर

Apple के दिवाली ऑफर्स में सबसे अधिक आकर्षण iPhone 17 सीरीज पर है। iPhone 17, iPhone 17 Pro, Pro Max और iPhone 17 Air की खरीदारी पर ग्राहकों को 5,000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक दिया जाएगा। साथ ही 9 और 12 महीने की नो-कॉस्ट EMI सुविधा भी उपलब्ध है। पुराने iPhone को एक्सचेंज करने पर अतिरिक्त छूट मिल सकती है। वहीं iPhone 16, iPhone 16 Plus और iPhone 16E मॉडल्स पर 4,000 रुपये तक का कैशबैक दिया जा रहा है, जिससे पुराने मॉडल अपग्रेड करना और आसान हो जाएगा।

MacBook और Mac डिवाइस पर शानदार बचत

Apple ने Mac सीरीज पर भी आकर्षक ऑफर पेश किए हैं। MacBook Air (13 और 15 इंच) तथा MacBook Pro (14 और 16 इंच) की खरीद पर 10,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। iMac पर 5,000 रुपये, Mac Mini पर 4,000 रुपये और Mac Studio पर भी 10,000 रुपये का कैशबैक उपलब्ध है। इन सभी Mac डिवाइसेस को ग्राहक 12 महीने की नो-कॉस्ट EMI पर खरीद सकते हैं।

iPad और iPad Pro पर छूट

iPad Air (11 और 13 इंच) मॉडल्स पर 4,000 रुपये कैशबैक दिया जा रहा है। स्टैंडर्ड iPad और iPad Mini पर 3,000 रुपये की छूट है, जबकि iPad Pro मॉडल्स पर 4,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। साथ ही इन सभी डिवाइसेस पर 12 महीने की EMI का विकल्प भी उपलब्ध है।

Apple Watch पर दिवाली ऑफर्स

Apple Watch Ultra 3 पर 6,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। Watch Series 11 की खरीद पर 4,000 रुपये और Watch SE 3 मॉडल पर 2,000 रुपये का कैशबैक ऑफर है। सभी वॉच पर भी 12 महीने की नो-कॉस्ट EMI का फायदा मिल सकता है।

इसे भी पढ़ें- OnePlus Diwali Sale 2025: OnePlus 13 Series पर ₹12,000 तक की बचत

AirPods और HomePod पर छूट

AirPods Pro 3, AirPods 3, AirPods 4 और AirPods 4 with ANC मॉडल्स पर 1,000 रुपये की छूट है। AirPods Max पर 4,000 रुपये और HomePod पर 2,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। HomePod को 6 महीने की नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीदा जा सकता है।

Leave a Comment