एक बढ़िया स्मार्टफोन बजट में खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका है। दरअसल इस समय Amazon Great Indian Festival 2025 चल रही है, जिसमें कई सारे प्रोडक्ट पर ऑफर के जरिए भारी छूट दी जा रही है। ऐसे ही OnePlus 13 पर तगड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है। आइए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं।
इसे भी पढ़ें- आधी कीमत से भी कम में Google Pixel! Flipkart सेल में मिल रहा है बंपर डिस्काउंट
OnePlus 13 पर बंपर डिस्काउंट
OnePlus Club के आधिकारिक अकाउंट ने एक्स पर खुलासा किया है कि इस बार अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में OnePlus 13 स्मार्टफोन बेहद आकर्षक कीमत में मिलेगा। जनवरी 2025 में लॉन्च हुआ यह फ्लैगशिप फोन 69,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर बाजार में आया था। मौजूदा समय में यह अमेजन पर लिस्ट है, लेकिन फेस्टिवल सेल में इसका 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट केवल 57,999 रुपये में उपलब्ध होगा। इसके साथ ही SBI बैंक कार्ड पर अतिरिक्त छूट का फायदा भी मिलेगा।
अन्य OnePlus स्मार्टफोन्स पर ऑफर
OnePlus 13 के अलावा कंपनी के अन्य लोकप्रिय मॉडल्स पर भी डिस्काउंट मिलेगा। OnePlus 13s का 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट, जो 54,999 रुपये में लॉन्च हुआ था, अब 47,999 रुपये में उपलब्ध होगा। OnePlus Nord 5 को ग्राहक 28,749 रुपये में खरीद पाएंगे जबकि OnePlus Nord 4 मात्र 25,499 रुपये में मिलेगा। Nord CE 4 Lite की कीमत 15,999 रुपये और Nord CE 4 की कीमत छूट के बाद केवल 18,499 रुपये होगी। इन सभी पर SBI कार्ड डिस्काउंट लागू रहेगा।
OnePlus 13 के स्पेसिफिकेशन
OnePlus 13 में 6.82 इंच की क्वाड एचडी+ LTPO 4.1 ProXDR डिस्प्ले दी गई है, जो 1440×3168 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलिट प्रोसेसर दिया गया है। पावर के लिए फोन में 6000mAh की बैटरी है, जो 100W SuperVOOC वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर आधारित है।
इसे भी पढ़ें- सितंबर 2025 के Best Battery Phones, लंबी बैटरी लाइफ और तेज चार्जिंग के साथ
कैमरा सेटअप में रियर साइड पर f/1.6 अपर्चर के साथ 50MP का प्राइमरी सेंसर, f/2.6 अपर्चर के साथ 50MP अल्ट्रावाइड सेंसर और f/2.0 अपर्चर वाला 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर मौजूद है। फ्रंट में f/2.4 अपर्चर के साथ 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन का वजन 213 ग्राम और मोटाई 8.9mm है, जिससे यह प्रीमियम और पावरफुल लुक देता है।