OnePlus Diwali Sale 2025: OnePlus 13 Series पर ₹12,000 तक की बचत

भारत में त्यौहारों का सीजन शुरू हो चुका है और OnePlus ने इस मौके पर शानदार ऑफर्स लॉन्च किए हैं। OnePlus Diwali Sale 2025 की शुरुआत 22 सितंबर की रात 12 बजे से होगी। यह सेल Amazon, Flipkart, OnePlus Experience Stores और Reliance Digital, Croma, Vijay Sales जैसे ऑफलाइन रिटेलर्स पर उपलब्ध रहेगी।

OnePlus 13 Series पर ऑफर्स

कंपनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन इस बार सबसे बड़े डिस्काउंट के साथ आ रहे हैं। OnePlus 13 की लॉन्च कीमत ₹69,999 थी, लेकिन अब यह ₹61,999 में मिल रहा है। बैंक ऑफर जोड़ने के बाद इसकी इफेक्टिव कीमत ₹57,749 तक आ जाती है। OnePlus 13R की कीमत ₹42,999 से घटकर ₹37,999 हो गई है, और ऑफर के बाद ₹35,749 में उपलब्ध है। वहीं, OnePlus 13s अब ₹54,999 से घटकर ₹50,999 में मिल रहा है, जबकि ऑफर लगाने पर इसकी कीमत ₹47,749 हो जाती है।

Nord Series पर डिस्काउंट

मिड-रेंज सेगमेंट में भी OnePlus ने शानदार कटौती की है। OnePlus Nord 5 की कीमत ₹31,999 से घटकर ₹30,499 हो गई है। बैंक डिस्काउंट के बाद यह केवल ₹28,499 में उपलब्ध होगा। OnePlus Nord CE5 अब ₹24,999 की जगह ₹23,499 में मिलेगा, और ऑफर्स के बाद इसकी कीमत ₹21,499 रह जाएगी।

ऑडियो प्रोडक्ट्स पर भारी छूट

OnePlus Buds और Bullets पर भी अच्छे ऑफर्स मिल रहे हैं। OnePlus Buds 4 अब ₹5,999 से घटकर ₹5,299 में है और बैंक ऑफर लगाने पर यह ₹4,799 में मिलेगा। OnePlus Buds Pro 3 की कीमत ₹11,999 से घटकर ₹8,999 हो गई है, और ऑफर्स के बाद यह ₹7,999 में खरीदा जा सकता है। इसी तरह OnePlus Bullets Wireless Z2 ANC ₹2,099 से घटकर केवल ₹1,499 में उपलब्ध है।

OnePlus Tablets पर ऑफर

OnePlus टैबलेट्स भी इस सेल का हिस्सा हैं। ग्राहक इन्हें भी भारी डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। OnePlus Diwali Sale 2025 के दौरान कंपनी अपने स्मार्टफोन्स और ऑडियो प्रोडक्ट्स के साथ टैबलेट्स पर भी आकर्षक कीमतें दे रही है।

Leave a Comment