महज 2 लाख रुपये देकर शोरूम से घर लाएं Tata Nexon CNG, जानें पूरा प्लान

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपने सब-फोर मीटर SUV सेगमेंट में Nexon CNG पेश की है, जो अब प्रीमियम फीचर्स के साथ टॉप वेरिएंट में उपलब्ध है। अब अगर आप इस एसयूवी को खरीदने का मन कर रहे हैं और आपका बजट ज्यादा नहीं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आपको इसे फाइनेंस प्लान पर खरीदने के बारे में बताने जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- Mahindra Bolero Neo 2025: तगड़ी पॉवर के साथ बेहतरीन ऑफरोडिंग ओर 7 सीटर SUV, सस्ती कीमत

Tata Nexon CNG की कीमत

Tata Nexon CNG के टॉप वेरिएंट Fearless Plus PS DT CNG दिल्ली में 14.50 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है। अगर इसे दिल्ली में खरीदा जाए तो करीब 1.52 लाख रुपये आरटीओ और लगभग 54 हजार रुपये इंश्योरेंस पर खर्च करने होंगे। इस तरह कार की ऑन-रोड कीमत लगभग 16.75 लाख रुपये तक पहुंच जाती है।

दो लाख रुपये की डाउन पेमेंट के बाद EMI

अगर आप इस गाड़ी के लिए 2 लाख रुपये की डाउन पेमेंट करते हैं, तो शेष राशि करीब 14.75 लाख रुपये बैंक से लोन लेनी होगी। बैंक आमतौर पर एक्स-शोरूम कीमत पर फाइनेंस उपलब्ध कराता है। 9 प्रतिशत ब्याज दर पर 7 साल के लिए यह लोन लेने पर हर महीने लगभग 23,740 रुपये की EMI चुकानी होगी।

कुल कितना खर्च होगा

लोन अवधि के दौरान 14.75 लाख रुपये पर 9 प्रतिशत ब्याज दर से कुल 5.18 लाख रुपये अतिरिक्त चुकाने होंगे। इस प्रकार सात साल बाद आपकी टाटा नेक्सॉन CNG की वास्तविक लागत करीब 21.94 लाख रुपये तक पहुंच जाएगी। इसमें एक्स-शोरूम कीमत, ऑन-रोड चार्जेज और बैंक का ब्याज शामिल है।

इसे भी पढ़ें- Jeep Meridian Facelift 2025: अल्ट्रा प्रीमियम सुविधाएं और तकनीकी के साथ परफॉर्मेंस, इतनी कीमत

किनसे होगा मुकाबला

टाटा नेक्सॉन CNG को कंपनी ने सब-फोर मीटर कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में उतारा है। भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला स्कोडा काइलाक, किया सायरोस, किया सोनेट, मारुति ब्रेज़ा और हुंडई वेन्यू जैसी लोकप्रिय एसयूवी से होता है।

Leave a Comment