Ola को टक्कर देना वाला Honda का किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर U-Go, रेंज 130 Km, जानें सभी खूबियां

भारतीय बाजार ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। इसी कड़ी में होंडा ने भी अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर U-Go से पर्दा उठाया है। वैसे यह इलेक्ट्रिक अभी चीन में बिक रहा है। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर उन ग्राहकों के लिए है जो सस्ती कीमत में बेहतर परफॉर्मेंस चाहते हैं।

इसे भी पढ़ें- New Porsche Cayenne GTS हुई लॉन्च, 2 करोड़ की कीमत के साथ रॉकेट जैसी जबर्दस्त पॉवर

Honda U-Go की कीमत

Honda U-Go

होंडा U-Go की शुरुआती कीमत 7499 युआन यानी भारत के हिसाब से 86,000 रुपये रखी गई है, जो इसे कंपनी का सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाता है। एक तरह से कहा जाए तो यह कीमत के मामले में काफी किफायती है।

दो वर्जन में उपलब्ध Honda U-Go

होंडा U-Go इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वर्जन में लॉन्च किया गया है। इसके टॉप-स्पेसिफिकेशन वर्जन में 1.2kW का मोटर दिया गया है, जो 1.8kW का मैक्सिमम आउटपुट जनरेट करता है। इस वर्जन की टॉप स्पीड 53 किलोमीटर प्रति घंटा बताई गई है। वहीं इसका स्टैंडर्ड मॉडल 0.8kW मोटर से लैस है और इसकी टॉप स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटा है। दोनों ही वेरिएंट रोजाना के छोटे सफर के हिसाब से डिज़ाइन किए गए हैं।

Honda U-Go की बैटरी और रेंज

स्कूटर में 1.44 kWh की लिथियम-आयन बैटरी दी गई है, जो एक बार चार्ज करने पर 65 किलोमीटर तक की रेंज देती है। खास बात यह है कि कंपनी ने इसमें ऑप्शनल सेकंड बैटरी का भी विकल्प दिया है। इस अतिरिक्त बैटरी को लगाने पर स्कूटर की रेंज 130 किलोमीटर तक पहुंच जाती है। तुलना करें तो भारतीय बाजार में मौजूद Ola S1 स्टैंडर्ड वर्जन 121 किलोमीटर की रेंज और Pro वर्जन 181 किलोमीटर की रेंज ऑफर करता है।

Honda U-Go के फीचर्स और डिजाइन

होंडा U-Go इलेक्ट्रिक स्कूटर को मॉडर्न डिजाइन और जरूरी फीचर्स से लैस किया गया है। इसमें फुल LED लाइटिंग सेटअप और एक डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। यह डिस्प्ले बैटरी स्टेटस, रेंज, स्पीड और राइडिंग मोड की जानकारी दिखाता है। साथ ही स्कूटर में USB चार्जिंग पोर्ट और एंटी-थेफ्ट अलार्म जैसी सुविधाएं भी मौजूद हैं, जो इसे और प्रैक्टिकल बनाती हैं।

इसे भी पढ़ें- BMW X3 M Sport Shadow Edition: तेज रफ्तार के साथ दमदार परफॉर्मेंस ओर प्रीमियम फीचर्स

कब होगा भारत में लॉन्च

Honda U-Go

फिलहाल होंडा ने यह नहीं बताया है कि U-Go इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में कब और कैसे उतारा जाएगा। हालांकि भारत में तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट को देखते हुए कंपनी इस मॉडल को यहां पेश कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो यह सीधे तौर पर Ola Electric और Ather जैसे ब्रांड्स को टक्कर दे सकता है।

Leave a Comment