Maruti Suzuki Celerio: आजकल नई कार लेना हर किसी के बस की बात नहीं है। बढ़ती कीमतों के बीच सेकंड हैंड कार लेना एक दमदार ऑप्शन बन गया है। खासकर अगर कार Maruti Suzuki की हो तो लोग आंख बंद करके भरोसा कर लेते हैं। जैसे की आप सभी को पता ही होगा की, भारत में मारुती की कार को कितना ज्यादा पसंद किया जाता है । इसी वजह से मैं आज आपके लिए लेकर आया हूँ एक शानदार ऑफर, सेकंड हैंड Maruti Suzuki Celerio 2016 मॉडल, जो आपको कम दाम में मिल रही है। अगर आपके पास बजट कम है तो आप इसे खरीद सकते है ।
कहां मिल रही है यह कार?
अगर आप इसे लेना चाहते है तो, ये गाड़ी आपको Quikr वेबसाइट पर मिल जाएगी। वहां पर लोग अपनी गाड़ियां बेचते और खरीदते हैं। सबसे अच्छी बात ये है कि यहां कार की सारी डिटेल साफ-साफ मिल जाती है , जैसे मॉडल, कितनी चली है, कीमत वगैरह। इस लिस्टिंग के हिसाब से ये गाड़ी सिर्फ 32,000 Km चली है, मतलब अभी बिल्कुल फ्रेश कंडीशन में है।
Maruti Suzuki Alto K10 आज ही खरीदें – सिर्फ ₹2.5 लाख में शानदार माइलेज के साथ
इंजन और माइलेज
इंजन और माइलेज की बात करें तो। Maruti Suzuki Celerio में 998cc का पेट्रोल इंजन आता है, जो बढ़िया पिकअप देता है और ड्राइविंग भी स्मूद रहती है। इसका इंजन लगभग 67 bhp की पावर देता है, जो सिटी और हाइवे दोनों के लिए काफी अच्छा है।
माइलेज की बात करें तो कंपनी क्लेम करती है कि ये गाड़ी 21 से 23 kmpl तक का एवरेज देती है। और चूंकि ये कार सिर्फ 32,000 Km चली है, तो माइलेज और परफॉर्मेंस दोनों एकदम जबरदस्त रहने वाले हैं।
आज ही पाएं Maruti Suzuki Wagon R सिर्फ ₹1.5 लाख में – माइलेज और परफॉर्मेंस में बेस्ट!
कीमत
अगर आप आज शोरूम से नई Celerio लेने जाएंगे, तो इसकी कीमत करीब ₹5.50 लाख से ₹7 लाख तक पड़ेगी। लेकिन यही 2016 मॉडल वाली Celerio आपको Quikr पर सिर्फ ₹1,80,000 में मिल रही है। सोचिए, नई कार के आधे से भी कम दाम में आपको इतनी बढ़िया गाड़ी मिल रही है। तो दोस्तों बिना देरी किये आप इस धांसू कार को खरीद सकते है और अच्छा खासा पैसा बचा सकते है ।