Bajaj Pulsar 125 : अगर आप सोच रहे हैं कि एक ऐसी बाइक लें जो दिखने में भी अच्छी लगे और चलाने में भी मजेदार हो, लेकिन जेब पर ज्यादा बोझ ना डाले, तो बजाज पल्सर 125 आपके लिए सही चुनाव है। यह बाइक खासकर युवाओं और रोज़ाना चलाने वालों के लिए बहुत बढ़िया है। इसकी स्टाइल और बनावट ऐसी है कि भीड़ में भी अलग नजर आती है। जी हाँ दोस्तों अगर आप इसे खरीदने चाहते है तो बहुत कम कीमत में खरीद सकते है, यह बाइक सेकंड हैंड मॉडल में बेचीं जा रही है, जिसकी कीमत एक स्मार्टफोन के बराबर है, आइये जानते है इस धांसू बाइक के बारे में ।
कहां से मिलेगी बाइक
यह बाइक आपको OLX पर मिल रही है। ओएलएक्स पर पुरानी गाड़ियां खरीदना काफी आसान है क्योंकि यहां सीधे मालिक से बात करने का मौका मिलता है। 2021 मॉडल की यह पल्सर अभी तक सिर्फ 15,000 किलोमीटर चली है। मतलब बाइक लगभग नई जैसी हालत में है। अगर आप इसे लेना चाहते है तो आज ही OLX में विजिट करें ।
धांसू माइलेज वाली Datsun Redi GO D, आज ही खरीदें सिर्फ ₹95,000 में
इंजन और माइलेज
अब बात करते है इंजन की तो, बजाज पल्सर 125 में 124.4 सीसी का दमदार इंजन लगा है। इसका इंजन बहुत स्मूथ चलता है और ट्रैफिक में भी दिक्कत नहीं होती। गाड़ी की पिकअप बढ़िया है और आवाज भी ज्यादा नहीं करती। ईंधन की बचत की बात करें तो यह बाइक लगभग 50 से 55 किलोमीटर प्रति लीटर देती है। यही वजह है कि यह रोज़ाना आने-जाने वालों के लिए सबसे सही है। सस्पेंशन भी अच्छा है, जिससे गड्ढों वाली सड़कों पर भी झटका कम लगता है।
कीमत
अब बात करते हैं दाम की। इस बाइक की कीमत OLX पर 45,000 रुपये रखी गई है। वहीं अगर आप नई पल्सर 125 खरीदते हैं तो उसका दाम लगभग 1,10,000 रुपये तक जाता है। यानी पुरानी गाड़ी लेकर आप करीब 65,000 रुपये बचा सकते हैं। और क्योंकि यह बाइक कम चली हुई है, इसलिए नई जैसी ही लगेगी। इसके साथ आरामदायक सीट, डिजिटल मीटर और आकर्षक हेडलाइट जैसे फीचर इसे और खास बनाते हैं। तो दोस्तों बिना देरी करें आप इसे ले सकते है और अच्छा खासा पैसा बचा सकते है ।
2025 Maruti Victoris हुई भारत में लॉन्च: नए फीचर्स के साथ दमदार पॉवर ओर 5 स्टार सुरक्षा