हाल ही में MG Comet EV इलेक्ट्रिक कार में कुछ अपडेट किए गए थे। यह इलेक्ट्रिक कार अपडेट होने के बाद अधिक सेफ होने के साथ बेहतरीन फीचर्स से लैस हो चुकी है। यह इलेक्ट्रिक ऐसे लोगों के एकदम बेस्ट ऑप्शन है, जो किफायती बजट में एक कार खरीदना चाहते हैं। MG Comet EV इलेक्ट्रिक कार 7 लाख रुपये की एक्स-शोरूम शुरूआती कीमत में आती है। अब जिन लोगों की महीने की सैलरी 30 हजार रूपये है, वो लोग MG Comet EV को आसानी से ईएमआई (EMI) पर खरीद सकते हैं। आइए आपको एमजी कॉमेट ईवी की कीमत, फाइनेंस प्लान और EMI के बारे में बताते हैं।
इसे भी पढ़ें- दक्षिण पूर्व रेलवे में स्टाफ की कमी, लोको पायलट कर रहे 12 घंटे से ज्यादा ड्यूटी!
MG Comet EV की कीमत और फाइनेंस प्लान
कीमत की बात करें तो MG Comet EV की ऑन रोड शुरूआती कीमत लगभग 7.30 लाख रुपये है। अब अगर आप इसे फाइनेंस प्लान पर खरीदते हैं तो मान लीजिए आपने 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट की, तो आपको बैंक से 6.30 लाख रुपये का लोन लेना होगा। डाउन पेमेंट करने के बाद बाकि की रकम को चुकाने के लिए हर महीने 13,400 रुपये की EMI देनी होगी।
ईएमआई (EMI) चुकाने के लिए करीब 5 साल का समय दिया जाएगा। लोन की रकम देने के साथ 9.8 फीसदी सालाना के हिसाब से ब्याज देना होगा। इस 5 साल की अवधि में कुल भुगतान लगभग 8 लाख रुपये होगा।
क्या हैं MG Comet EV के फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो MG Comet EV में एकदम कमाल के फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 17.3 kWh का लीथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है। इसको एक बार फुल चार्ज करने पर 230 किमी तक चला सकेंगे। इसमें चार्जिंग के लिए एसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
इसे भी पढ़ें- धांसू ऑफर! सिर्फ ₹18,000 में खरीदें Hero Splendor बाइक शानदार माइलेज के साथ
कितनी सुरक्षित है यह इलेक्ट्रिक कार
सेफ्टी के मामले में भी यह इलेक्ट्रिक कार काफी बेहतरीन है। इसमें डुअल एयरबैग्स और रियर पार्किंग कैमरा मिलता है। इसमें पावर-फोल्डिंग ORVMs, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और डिस्क ब्रेक्स के साथ ABS + EBD जैसे शानदार फीचर्स मिलते हैं। इस लिहाज से यह काफी सुरक्षित कार है।