Realme GT 8 Pro में 2K डिस्प्ले और 200MP कैमरा, अगले महीने होगा लॉन्च

चीनी स्मार्टफोन मेकर Realme अगले महीने अपनी नई GT 8 सीरीज लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने आधिकारिक रूप से Realme GT 8 Pro के कुछ फीचर्स की जानकारी साझा की है। इसमें डिस्प्ले और कैमरा को लेकर बड़े अपग्रेड्स देखने को मिलेंगे। स्मार्टफोन लवर्स के लिए यह सीरीज खास बनने वाली है।

Realme GT 8 Pro डिस्प्ले

कंपनी ने बताया है कि Realme GT 8 Pro में 2K फ्लैट डिस्प्ले दिया जाएगा। इस डिस्प्ले का साइज 6.78 इंच हो सकता है, जिसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट और 7,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी। हाई ब्राइटनेस के कारण यह स्मार्टफोन धूप में भी बेहतर विजिबिलिटी देगा। Realme GT 8 Pro का डिस्प्ले इसे प्रीमियम स्मार्टफोन्स की लिस्ट में खड़ा करता है।

Realme GT 8 Pro कैमरा

इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। इसमें 200 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा शामिल है, जो अब तक के सबसे एडवांस कैमरा सेटअप में गिना जाएगा। कंपनी का कहना है कि Realme GT 8 Pro फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी को एक नए लेवल पर ले जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार Honor Magic 8 सीरीज और Vivo X300 सीरीज में भी इसी तरह का कैमरा देखने को मिल सकता है।

Realme GT 8 Pro 2025 Trailer & Exclusive First Look!

Realme GT 8 Pro का डिजाइन

हाल ही में सामने आई लीक इमेज में यह स्मार्टफोन व्हाइट कलर में नजर आया। इसमें मेटल फ्रेम और स्क्वेयर रियर कैमरा मॉड्यूल है, जिसे “Deco Design” कहा जा रहा है। खास बात यह है कि इस मॉड्यूल में LED फ्लैश का कटआउट नहीं दिख रहा है। पावर बटन और वॉल्यूम बटन दायीं ओर दिए गए हैं, जबकि बैक पैनल पर Realme की ब्रांडिंग मौजूद है।

Realme GT 8 Pro परफॉर्मेंस

इस स्मार्टफोन सीरीज में नया Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट दिया जा सकता है। Realme GT 8 और Realme GT 8 Pro दोनों ही तेज और स्मूद परफॉर्मेंस देने में सक्षम होंगे। इसमें अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने की उम्मीद है, जिससे सिक्योरिटी और बेहतर होगी।

Leave a Comment