QR स्कैन करते ही मिलेगा EMI का ऑप्शन, UPI EMI से बदलेगा तरीका

भारत में डिजिटल पेमेंट का भविष्य अब और भी आसान होने जा रहा है। नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जिसके जरिए यूजर्स को अपने UPI पेमेंट को EMI में बदलने की सुविधा मिलेगी। यह कदम डिजिटल ट्रांजैक्शन को और स्मार्ट बनाने और लोगों को ज्यादा विकल्प देने के लिए उठाया जा रहा है।

EMI ऑन UPI कैसे करेगा काम

रिपोर्ट्स के मुताबिक, UPI EMI फीचर का अनुभव बिल्कुल कार्ड पेमेंट जैसा होगा। जैसे आज आप किसी PoS मशीन पर कार्ड स्वाइप करते समय EMI का ऑप्शन चुनते हैं, वैसे ही अब QR कोड स्कैन करते ही पेमेंट को किश्तों में बदलने का विकल्प मिलेगा। इससे यूजर्स को तुरंत बड़ी रकम चुकाने का दबाव नहीं रहेगा और वे आसानी से EMI का विकल्प चुन पाएंगे।

NPCI की रणनीति

NPCI पहले ही RuPay क्रेडिट कार्ड्स को UPI से लिंक कर चुका है और अब UPI क्रेडिट लाइन्स भी शुरू हो चुकी हैं। अगला कदम EMI को शामिल करना है। यह नया फीचर डिजिटल पेमेंट्स का अगला ग्रोथ फेज माना जा रहा है। UPI EMI की मदद से न सिर्फ पेमेंट आसान होंगे बल्कि बैंकों और फिनटेक कंपनियों के लिए भी नए अवसर खुलेंगे।

New rules! UPI daily transaction limit raised to Rs 5 lakh for select  categories - check who benefits

Navi और फिनटेक कंपनियों की भूमिका

Navi के CEO राजीव नरेश के अनुसार, अभी EMI सुविधा लाइव नहीं है, लेकिन NPCI की नई गाइडलाइन्स के बाद QR कोड स्कैन करते वक्त EMI का ऑप्शन उपलब्ध होगा। कंपनी फिलहाल UPI क्रेडिट पेमेंट्स पर फोकस कर रही है ताकि एक मजबूत बिजनेस मॉडल तैयार हो सके। Paytm और अन्य फिनटेक कंपनियां भी इस दिशा में काम कर रही हैं।

Leave a Comment