Flipkart Big Billion Days में iPhone 16 Scam, ग्राहकों के ऑर्डर कैंसल, मचा हंगामा

Flipkart Big Billion Days Sale 2025 भारत में 23 सितंबर से शुरू हुई। इस सेल को लेकर ग्राहकों में काफी उत्साह था क्योंकि ई-कॉमर्स साइट ने स्मार्टफोन्स को अब तक के सबसे कम दाम पर उपलब्ध कराने का दावा किया था। लेकिन जैसे ही लोग प्रोडक्ट पेज पर पहुंचे, उन्हें निराशा हाथ लगी। बैनर पर दिखाई गई कीमतें हकीकत से मेल नहीं खा रही थीं और बैंक ऑफर लगाने के बाद भी फोन उसी कीमत तक नहीं पहुंचे।

iPhone 16 ऑर्डर कैंसिल होने से नाराज़गी

सबसे बड़ी समस्या तब सामने आई जब कई ग्राहकों ने iPhone 16, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को आकर्षक कीमत पर ऑर्डर किया और पेमेंट भी पूरी कर दी, लेकिन बाद में उनके ऑर्डर कैंसल कर दिए गए। इससे यूजर्स का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने सोशल मीडिया पर Flipkart Big Billion Days को स्कैम कहना शुरू कर दिया।

सोशल मीडिया पर बढ़ा गुस्सा

X पर #FlipkartScam और #BigBillionDaysFraud जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं। लोग अपनी शिकायतें और स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि Flipkart ग्राहकों को झूठे विज्ञापन दिखाकर धोखा दे रहा है। दूसरे यूजर ने कहा कि कैंसिल हुए iPhone 16 और iPhone 16 Pro ऑर्डर्स को लेकर कंपनी को उपभोक्ता फोरम में खींचा जाना चाहिए।

Google Pixel और अन्य फोन भी महंगे

सिर्फ iPhone ही नहीं बल्कि Google Pixel 9 और Motorola Edge 60 Pro जैसे स्मार्टफोन्स को भी कम कीमत पर दिखाया गया था। प्रमोशन बैनर में Pixel 9 को 34,999 रुपये और Motorola Edge 60 Pro को 24,999 रुपये का बताया गया, लेकिन असल कीमतें ज्यादा थीं। बैंक ऑफर का इस्तेमाल करने के बाद भी कीमतें फ्लिपकार्ट के दावे तक नहीं पहुंचीं।

कैंसिल ऑर्डर्स और रिफंड में देरी

ग्राहकों की शिकायत है कि Flipkart रात में ऑर्डर ले लेता है और सुबह कैंसल कर देता है। पेमेंट के बाद पैसे ब्लॉक हो जाते हैं और रिफंड में भी देरी हो रही है। इस वजह से लोग Flipkart Big Billion Days को सबसे बड़ा धोखा मान रहे हैं।

Leave a Comment