मारुति सुजुकी ने अपनी माइलेज चैंपियन हैचबैक सिलेरियो (Maruti Celerio) को ग्राहकों के लिए और भी किफायती बना दिया है। हाल ही में लागू हुए जीएसटी रिफॉर्म्स 2.0 के बाद कंपनी ने इसकी कीमतों में बड़ी कटौती की है। अब सिलेरियो के अलग-अलग वेरिएंट्स पर ग्राहकों को 63,000 रुपये तक की बचत मिल रही है। बजट-फ्रेंडली प्राइस और ज्यादा माइलेज चाहने वाले ग्राहकों के लिए यह हैचबैक पहले से ज्यादा आकर्षक ऑप्शन बन गई है।
इसे भी पढ़ें- Tata Punch Facelift : मार्केट की सबसे पॉपुलर और कम बजट में आने वाली छोटी कार जाने डिटेल
Maruti Celerio के बेस मॉडल से लेकर मिड वेरिएंट तक फायदा
अगर आप मारुति सिलेरियो का बेस वेरिएंट LXI MT खरीदने का सोच रहे हैं तो अब इसकी कीमत 5.16 लाख रुपये रह गई है, जिससे 48,000 रुपये की सीधी बचत होगी। वहीं VXI MT पर 52,000 रुपये की कटौती के बाद अब यह 5.48 लाख रुपये में मिल रहा है। ZXI MT वेरिएंट खरीदने वालों को भी 54,000 रुपये का फायदा हुआ है, जिसकी नई कीमत 5.85 लाख रुपये तय की गई है।
टॉप वेरिएंट्स पर सबसे ज्यादा छूट
कंपनी ने Maruti Celerio के मिड और टॉप वेरिएंट्स पर भी अच्छी छूट दी है। ZXI+ MT वेरिएंट पर 59,000 रुपये की कटौती हुई है, जिससे अब इसकी कीमत 6.28 लाख रुपये रह गई है। वहीं, VXI AT को 56,000 रुपये सस्ता किया गया है और यह 5.94 लाख रुपये में मिल रहा है। ZXI AT वेरिएंट पर 59,000 रुपये की बचत के बाद कीमत 6.30 लाख रुपये हो गई है।
CNG मॉडल हुआ और किफायती
ग्राहकों के बीच खास लोकप्रिय सीएनजी वेरिएंट्स पर भी बड़ी छूट दी गई है। ZXI+ AT वेरिएंट की कीमत 63,000 रुपये कम होकर अब 6.74 लाख रुपये हो गई है। वहीं VXI CNG MT पर 59,000 रुपये की कटौती के बाद इसकी नई कीमत 6.31 लाख रुपये तय की गई है।
Maruti Celerio का दमदार इंजन और शानदार माइलेज
मारुति सुजुकी सिलेरियो में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 67bhp की पावर और 89Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इस कार का सीएनजी वेरिएंट भी पेश किया है। जहां पेट्रोल मॉडल करीब 25 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है, वहीं सीएनजी वर्जन 34 किमी प्रति किलोग्राम तक की दमदार रेंज देने में सक्षम है।
इसे भी पढ़ें- Volvo EX30 : एक बार चार्ज करके देती 420 km की धांसू रेंज और 5 स्टार फीचर
Maruti Celerio में सेफ्टी और फीचर्स
सिलेरियो में सेग्मेंट के हिसाब से बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स शामिल किए गए हैं। इसमें 6 एयरबैग, 7-इंच स्मार्टप्ले स्टूडियो डिस्प्ले और कुल 12 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। यह कार भारतीय बाजार में कुल 6 आकर्षक कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है।