आ गया OnePlus 15! 7,000mAh बैटरी, लेटेस्ट स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और 50MP कैमरा जैसे है बड़े फीचर्स

OnePlus 15. आखिरकार वनप्लस 15 का इंतजार खत्म हो गया है। इस फोन का लोगों को काफी समय से इंतजार था। कंपनी ने इस नए फोन के खासियत की बात करें तो 7,000mAh बैटरी, लेटेस्ट स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और 50MP कैमरा जैसे बड़े फीचर्स मिल रहे है। वनप्लस के इस नया फ्लैगशिप फोन में तगड़ी खासियत के साथ में कीमत काफी कम में लाया गया है, जिससे कम बजट ग्राहकों के लिए यह खास डील बन जाती है।

आप को बता दें कि कंपनी ने इसे चीन में लॉन्च करने के बाद में भारत में उतारा है, जिसके लॉन्च होने का यूजर्स को बेसब्री से इंतजार था, खबर में आप को सभी फोन की खासियत की जानकारी दी जा रही है।

ये भी पढ़ें-200 मेगापिक्सल कैमरा, सुपरफास्ट चार्जिंग के साथ आया Vivo V40 5G! जानिए कीमत और खासियतें

फोन में है ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप

कंपनी ने OnePlus 15 फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 50 मेगापिक्सल के OIS मेन लेंस के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और एक 50 मेगापिक्सल का 3x पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरा शामिल किया गया है खास बात है कि फोन में ऑफर किया जाने वाले कैमरा मॉड्यूल सर्कुलर से स्क्वेयर से अच्छा लुक देता है।

डिस्प्ले, प्रोसेसर औऱ बैटरी

OnePlus 15 में कंपनी ने 6.78 इंच का डिस्प्ले ऑफर की है,  यह डिस्प्ले 165Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। हालांकि, इसका रेजॉलूशन 1.5K तक है  प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट 2 मिला है। फोन की बैटरी 7000mAh की ज्यादा दिनों तक चलेगी। जो 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।

कलर ऑप्शन

वनप्लस 15 के कलर्स की बात करें तो कंपनी इस फोन को ब्लैक, पर्पल और एक शाइनी टाइटेनियम के साथ ब्लैक कलर मून रॉक ब्लैक में लॉन्च किया है। जिसका लाइट अबजॉर्प्शन रेट काफी हाई रहता है। फोन का वेट 215 ग्राम तक है।

ये भी पढ़ें-IND vs BAN 2025: सुपर-4 में आज भारत का मुकाबला बांग्लादेश से, जानें कहां देखे Free में

कीमत और वेरिएंट

वनप्लस का यह फोन पांच वेरिएंट – 12जीबी+512जीबी, 12जीबी+512जीबी, 16जीबी+512जीबी और 16जीबी+1टीबी में लॉ्न्च हो गया है, जिसकी कीमत 69,999 रुपये तक रखी गई है, ग्राहक इस फोन को ऑनलाइन तरीके से खरीद सकते हैं। खास बात तो यह है कि फोन को अभी खरीदने का पर लगभग 2,000 रुपए का ऑफर में छूट मिल रही है। जो एक बड़ी बात है।

Leave a Comment