Honda के ये दो इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज और फीचर्स में दमदार पैकेज, देखते ही दीवाने हो जाएंगे!

Honda Activa Electric Scooter: भारतीय टू-व्हीलर बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड दिन-ब-दिन बढ़ रही है। खासकर इलेक्ट्रिक स्कूटरों को लोगों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। टीवीएस, बजाज, ओला इलेक्ट्रिक और हीरो मोटोकॉर्प जैसी कंपनियां इस सेगमेंट में मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं, वहीं एथर एनर्जी और सिंपल एनर्जी जैसे स्टार्टअप्स ने प्रतिस्पर्धा को और तेज कर दिया है। इसी बीच होंडा (Honda) ने भी अपने दो खास इलेक्ट्रिक स्कूटर Activa e और QC1 को पेश किया है।

इसे भी पढ़ें- Asia Cup 2025: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने फाइनल में बनाई जगह, तोड़ा श्रीलंका का रिकॉर्ड

कैसा है Honda Activa e

Honda Activa Electric Scooter

होंडा Activa e को बिल्कुल नए लुक और डिजाइन के साथ तैयार किया गया है। हालांकि इसका बेसिक फ्रेम पेट्रोल मॉडल एक्टिवा पर आधारित है, लेकिन इसका फ्रंट एप्रन और स्टाइलिंग इसे काफी अलग बनाते हैं। इसमें LED हेडलैंप और टर्न इंडिकेटर्स के साथ LED DRL दिया गया है। स्कूटर में लंबी सीट और कॉम्पैक्ट फ्लोरबोर्ड मौजूद है। पीछे की ओर टेल लैंप यूनिट पर “ACTIVA e:” की बैजिंग दी गई है।

बैटरी की बात करें तो Activa e में स्वैपेबल बैटरी सेटअप मिलता है। इसमें 1.5 kWh क्षमता की दो बैटरियां दी गई हैं। स्कूटर का इलेक्ट्रिक मोटर 4.2 kW (5.6 bhp) पावर जेनरेट करता है जिसे 6.0 kW (8 bhp) तक बढ़ाया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 102 किलोमीटर तक चल सकता है। इसमें तीन राइडिंग मोड दिए गए हैं, जिनमें स्टैंडर्ड, स्पोर्ट और इकॉन शामिल हैं।

Honda QC1 के फीचर्स

होंडा QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी अगले साल गर्मियों में लॉन्च करेगी। इसका डिजाइन काफी हद तक Activa e से मिलता-जुलता है, लेकिन इसमें LED DRL मौजूद नहीं है।

Honda Activa Electric Scooter

इस स्कूटर में 1.5 kWh का फिक्स्ड बैटरी पैक दिया गया है, जो डेडिकेटेड चार्जर के साथ आता है। चार्जर को फ्लोरबोर्ड पर मौजूद सॉकेट से जोड़ा जा सकता है। बैटरी पावर कॉम्पैक्ट इन-व्हील मोटर को सपोर्ट देती है, जो 1.2 kW (1.6 bhp) से लेकर 1.8 kW (2.4 bhp) पावर आउटपुट देता है। कंपनी का दावा है कि QC1 एक बार चार्ज पर 80 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है।

इसे भी पढ़ें- IND vs PAK: BCCI ने ICC को भेजा नोटिस, हारिस रऊफ व साहिबजादा को मिलेगी हरकतों की सजा

इसमें 5 इंच का LCD इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया गया है, जो राइडर को बैटरी स्टेटस और अन्य जरूरी जानकारी देता है। इसके अलावा अंडर-सीट स्टोरेज और USB टाइप-C चार्जिंग सॉकेट भी दिया गया है।

Leave a Comment