Honda Activa 6G: अगर आप सोच रहे हो कि कम बजट में एक बढ़िया स्कूटर ले लिया जाए, तो Honda Activa 6G आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकती है। जी हाँ दोस्तों जैसे की आप सभी को पता ही होगा ये स्कूटर भारत में कितना पॉपुलर है, और इसका नाम ही भरोसे की गारंटी है। अब खास बात ये है कि इसका सेकंड हैंड मॉडल आपको बहुत कम दाम में मिल रहा है, और हालत भी जबरदस्त है। अगर आपके पास बजट कम है तो आप इसे खरीद सकते है, वो भी बहुत की कम कीमत में,आइये जानते है इस धांसू स्कूटी के बारे में ।
यहाँ से खरीदें कम कीमत में
अगर आप इसे कम कीमत में खरीद सकते है तो ये शानदार स्कूटर आपको Quikr वेबसाइट पर मिल रहा है। मॉडल 2024 का है और अब तक सिर्फ 32,000 किलोमीटर चला है। मतलब, स्कूटर अभी काफी धांसू है और लंबे टाइम तक आपका साथ देने वाला है। तो बिना सोचे आप इसे खरीद सकते है और अच्छा खासा पैसा बचा सकते है ।
Maruti Swift VXi को कम दाम में खरीदने का मौका – कीमत मात्र ₹2.90 लाख
इंजन और माइलेज
अब इंजन की बात करें तो Honda Activa 6G में कंपनी ने 109.51cc का इंजन दिया है, जो काफी अच्छ से चलती है और दमदार परफॉर्मेंस देता है। ये इंजन करीब 7.68 PS की पावर और 8.84 Nm का टॉर्क निकालता है। अब बात माइलेज की करें तो एक्टिवा 6G आराम से 50 से 55 kmpl तक निकाल देती है। यानी पेट्रोल में भी बचत और सफर भी आरामदायक।
कीमत
अब कीमत की बात करें तो अगर आप नया Honda Activa 6G शोरूम से खरीदने जाओगे, तो इसकी कीमत करीब ₹79,000 से ₹83,000 तक पड़ती है। लेकिन वही स्कूटर अगर Quikr से सेकंड हैंड लेते हो, तो सिर्फ ₹18,000 में मिल रहा है। सोचो, लगभग चौथाई दाम में आपको नया जैसा स्कूटर मिल जाएगा। तो दोस्तों यही है मौखा अच्छा खासा पैसा बचने के अभी खरीदें और अच्छा पैसा बचाएं
Hyundai Eon Magna Plus खरीदने का सुनहरा मौका, कीमत सिर्फ ₹2.15 लाख!