Maruti Suzuki Swift VXi: आजकल कार खरीदना बहुत मुश्किल हो गया है, क्यो की कीमत बहुत ज्यादा हो गया है नई कार की, अगर आप सोच रहे हैं कि कम दाम में अच्छी माइलेज वाली कार लेनी है, तो Maruti Suzuki Swift VXi आपके लिए बढ़िया ऑप्शन है। जी हाँ, ये कार अभी बहुत सस्ती कीमत पर मिल रही है। ये सेकंड हैंड कार है, लेकिन हालत जबरदस्त है और आप इसे बाइक की कीमत में अपने घर ले जा सकते हैं। इसका लुक और डिजाइन भी काफी स्टाइलिश है। चलिए जानते हैं डिटेल्स।
कहाँ मिल रही है Swift VXi?
अगर आप इसे आधे से भी कम कीमत में खरीदना चाहते है तो, ये सेकंड हैंड Maruti Suzuki Swift VXi आपको क्विकर की वेबसाइट पर मिल रही है। कीमत रखी गई है सिर्फ ₹2.90 लाख। यह 2015 मॉडल है और अभी तक सिर्फ 65,000 किमी चली है। सबसे अच्छी बात इसमें कोई खराबी नहीं है। बस आपको क्विकर पर विजिट करना है और कार अपने नाम कर लेनी है।
Hyundai Eon Magna Plus खरीदने का सुनहरा मौका, कीमत सिर्फ ₹2.15 लाख!
दमदार इंजन और माइलेज
अब इंजन की बात करें तो, इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 83 bhp पावर और करीब 113 Nm टॉर्क जनरेट करता है। मतलब लंबी ड्राइव और रोज़ाना इस्तेमाल, दोनों के लिए बढ़िया है। माइलेज की बात करें तो आसानी से 24–26 kmpl तक दे देती है। यानि की लम्बे सफर में घूमने फिरने के लिए बहुत अच्छा कार है ।
शोरूम कीमत
अब कीमत की बात करें तो अगर यही कार शोरूम से लेंगे, तो लगभग ₹7 लाख खर्च करने होंगे। लेकिन यहाँ तो आधे से भी कम में मिल रही है। तो दोस्तों, अगर आप सच में सस्ती और माइलेज वाली कार ढूंढ रहे हो, तो ये डील मिस मत करना। तो खरीदने के लिए आज ही क्विकर में विजिट करके खरीदें और अच्छा खासा पैसा बचाएं ।
इतनी सस्ती कभी नहीं! Bajaj Vikrant V15 केवल ₹29,000 में, ऑफर की पूरी डिटेल