PNB Locker Charges Hike: अगर आप पीएनबी के ग्राहक हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद खास हो सकती है। बता दें पीएनबी ने अक्टूबर से बैंक कई सर्विस चार्ज में बदलाव करने जा रहा है। इसका असर बैंक के लॉकर में पड़ने वाला है। बैंक के द्वारा जारी किया जाने वाला किराया अलग-अलग शहोरं के हिसाब से होगा। इसके अलावा स्टैंडिंग इंस्ट्र्शन फेल होने और नॉमिनेशन जैसी सर्विस पर भी लागू होगा। चलिए होने वाले बदलाव के बारे में विस्तार से जानते हैं।
जानें कितना हुआ लॉकर चार्ज
बता दें पीएनबी के द्वारा लॉकर के किराए में इजाफा कर दिया है। ये 1 अक्टूबर से लागू हो। नया किराया सालाना रेंट की ड्यू डेट पर लिया जाएगा। बैंक ने गांव में 5 में से तीन कैटेगी का किराया नहीं बढ़ाया है। वहीं सेमी अर्बन कैटेगरी के सभी 5 लॉकर महंगे कर दिए गए हैं वहीं अर्बन और मेट्रो सिटीज में चार-चार कैटेगरी के लॉकर का किराया बढ़ाया है।
ग्रामीण इलाकों में किराया 1 हजार रुपए ही रहेगा, लेकिन सेमी-अर्बन इलाकों में 1250 रुपए से बढ़कर 1500 हो गया है। अर्बन एवं मेट्रो में 2 हजार रुपए हो गया है।
इसे भी पढ़ें: लॉन्च हुआ Vivo का 12GB रैम, 200MP DSLR कैमरा और 512GB स्टोरेज के साथ 80W का फास्ट चार्जर 5G फोन!
मीडियम लॉकर, जो कि ग्रामीण इलाकों में 2200 से बढ़कर 2500 रुपए किराया हो गया है। सेमी-अर्बन में ये 2500 से बढ़कर 3 हजार और अर्बन और मट्रो सिटी में 3500 से बढ़कर 4 हजार रुपए हो गया है।
ग्रामीण इलाकों में बड़े लॉकर का रेट 2500 से बढ़कर 4 हजार रुपए हो गया है। सेमी-अर्बन में 3 हजार से बढ़कर 5 हजार रुपए हो गया है। अर्बन एरिया में 5500 से बढ़कर 7 हजार रुपए हो गया है।
लॉर्ज लॉकर की बात करें तो अर्बन एवं मेट्रो सिटी में 8 हजार रुपए से 8500 और 9 हजार रुपए किराया हो गया है। ग्रामीण इलाकों में 6 हजार रुपए से ही रहेगा। सेमी एवं अर्बन इलाकों में 6 हजार से बढ़कर 7 हजार रुपए हो गया है।
लॉकर के लिए एकमुश्त रकम
वहीं लॉकर लेते समय एक बार लगने वाले रजिस्ट्रेशन चार्ज में भी बदलाव किया गया है। ग्रामीण और सेमी-अर्बन शाखाओं में ये चार्ज 200 रुपए और अर्बन एवं मेट्रो सिटी में 500 है नए नियम के मुताबिक गांव और सेमी अर्बन इलाकों में लॉकर चार्ज 200 रुपए लगेगा। वहीं अर्बन एवं मेट्रो में छोटे और मिडियम लॉकर के लिए 500 रुपए और बड़े लॉकर पर एक्स्ट्रा चार्ज लगता है इसके लिए 1 हजार रुपए चार्ज लिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: धांसू ऑफर! मात्र ₹1.80 लाख में खरीदें Maruti Suzuki Celerio शानदार माइलेज के साथ
स्टॉप पेमेंट इंस्ट्रक्शन
वहीं स्टॉप के चार्ज में भी बदलवा कर दिया गया है। अभी किसी एक चेक के लिए स्टॉप पेमेंट का चार्ज 100 रुपए हैं, जो आगे भी इतना ही रहेगा। बहरहाल तीन या उससे ज्यादा चेक के लिए 300 रुपए चार्ज लगता है। जिसको बढ़ाकर 500 रुपए कर दिया गया है। ये नया चार्ज 5 या फिर उससे ज्यादा चेक की सीरीज पर लगेगा।
नॉमिनेशन में कितना है चार्ज
वहीं नॉमिनेशन के नियम में भी बदलवा कर दिया गया है। पहली बार नॉमिनेशन पर कोई चार्ज नहीं है। इसके बाद नॉमिनेशन में बदलाव करने पर 100 रुपए चार्ज देना होगा। तब जब नॉमिनी की मौत हो गई हो। नॉमिनी की मौत होने पर बैंक में डेथ सर्टिफिकेट जमा करने के बाद कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा।