Maruti 2025 Maruti XL6 : मारुति सुजुकी की तरफ से प्रीमियम XL6 पर बेहतरीन ऑफर का ऐलान कर दिया गया है। मारुति लगातार अपनी नेक्सा डीलरशिप के तहत आने वाली सभी गाड़ियों पर खास फरवरी के लिए बेहतरीन ऑफर का ऐलान कर रही है। अगर आप मारुति xl6 खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो फिर यह आपके लिए एक बेहतरीन अवसर होने वाला है।
भारत सरकार की नई GST 2.0 नियम के बाद इसकी कीमत कमी आई हैं। Maruti XL6 कम कीमत में एक अच्छा 6 सीटर प्रीमियम विकल्प है, अगर आप एक बिजनेस क्लॉस गाड़ी की तलाश कर रहे हैं तो, आगे इसकी नई कीमत ओर गाड़ी के बारे में सारी जानकारी दी गई है।
2025 Maruti XL6 नई GST 2.0 कीमत लिस्ट
मारुति सुजुकी xl6 की कीमत भारतीय बाजार में 11.52 लाख रुपए से शुरू होकर 14.48 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है। इसकी कीमत में कुल 52,000 हजार रुपए की कमी आई है। लेकिन अगर आप इसके शुरुआती वेरिएंट को पसंद करते हैं, तो फिर 42,000 की बचत होने वाली है। मारुति xl6 को भारतीय बाजार में खास तौर पर तीन वेरिएंट और मल्टीप्ल रंग विकल्पों के साथ संचालित किया जाता है। यह एक बिजनेस क्लास सिक्स सीटर MPV है।
इंजन और माइलेज
मारुति xl6 को पावर देने के लिए 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया जाता है, जो की 103 Bhp और 137 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन माइल्ड हाइब्रिड तकनीकी के साथ आती है, और इसमें आपको पांच स्पीड मैनुअल और सिक्स स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की सुविधा मिलने वाली है। इसके अलावा भी अगर आप सीएनजी संस्करण की तरफ जाना चाहते हैं, तो उसमें आपको यही इंजन 88 Bhp और 121.5 Nm का टॉर्क जनरेट करेगी और 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है।
मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ यह 20.97 Kmpl का माइलेज देती है, जबकि एमटी ट्रांसमिशन के साथ है 20.27Kmpl का माइलेज का दावा करती है। सबसे अधिक सीएनजी संस्करण का साथ यह 26.32 किलोमीटर की रेंज का दावा करती है।
2025 Mahindra Thar Facelift: नई डिजाइन के साथ प्रीमियम फीचर्स और नई तकनीकी, पूरी जानकारी –
2025 Maruti XL6 फीचर्स और प्रीमियम केबिन
मारुति xl6 में आपको 7 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ कनेक्ट कार तकनीकी जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलने वाले हैं। इसके अलावा अभी अन्य फीचर्स के तौर पर इसमें आपको सामने की तरफ हवादार सीट, 360 डिग्री कैमरा, क्रूज कंट्रोल, खास पीछे की यात्रियों के लिए AC वेंट्स और ऑटोमेटिक AC कंट्रोल्स, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, पेडल्सेप्टर्स, अच्छी क्वालिटी का लेदर सीट फिनिश,सिक्स स्पीकर अकरम साउंड सिस्टम के साथ दो ट्वीटर्स ऑफर किए गए हैं।
Maruti Jimmy 2025 New Price: नई GST 2.0 के बाद अब खरीदना हुआ, लाखों के ऑफर के साथ सस्ती हुई कीमत –
2025 Maruti XL6 लेटेस्ट सुरक्षा तकनीकी
सुरक्षा सुविधा में सामने की तरफ सिक्स एयरबैग स्टैंडर्ड तौर पर मिलने वाले हैं। इसके अलावा अभी टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग सेंसर, ABS के साथ EBD मिलने वाला है।