Ola इलेक्ट्रिक का धमाका ऑफर, सिर्फ 49,999 रुपये में खरीद सकेंगे स्कूटर और बाइक, देखें पूरी जानकारी

त्योहारों के सीजन में ओला इलेक्ट्रिक ने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने ‘Ola Celebrates India’ अभियान के तहत ‘मुहूर्त महोत्सव’ की शुरुआत की है। यह ऑफर अगले नौ दिनों तक चलेगा और इसमें रोजाना सीमित संख्या में स्कूटर और मोटरसाइकिल उपलब्ध होंगी। बिक्री का आधार ‘पहले आओ, पहले पाओ’ होगा। ओला हर दिन सुबह अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खास मुहूर्त की घोषणा करेगी।

इसे भी पढ़ें- Tata ने लॉन्च की Voltic इलेक्ट्रिक साईकिल, सिंगल चार्ज देगी 40 Km की रेंज, देखें कीमत और फीचर्स

49,999 रुपये में स्कूटर और बाइक

Ola Electric Explosive Offer

कंपनी ने अपने बेस मॉडल्स की कीमत में भारी कटौती की है। इस ऑफर में Ola S1 X का 2 kWh बैटरी वाला वेरिएंट और Ola Roadster X का 2.5 kWh बैटरी वाला मॉडल मात्र 49,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इनकी असली कीमत क्रमशः 81,999 रुपये और 99,999 रुपये है।

दमदार मॉडल अब 99,999 रुपये में

ज्यादा पावर चाहने वाले ग्राहकों के लिए ओला ने S1 Pro+ (5.2 kWh) और Roadster X+ (9.1 kWh) को सिर्फ 99,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया है। इन दोनों टॉप वेरिएंट्स में 4680 भारत सेल बैटरी पैक लगाए गए हैं। इनकी वास्तविक कीमत क्रमशः 1,69,999 रुपये और 1,89,999 रुपये है।

ओला के अन्य मॉडल्स की कीमत

सीमित समय वाले ऑफर के अलावा ओला अपने अन्य मॉडल्स की बिक्री भी जारी रखेगी। S1 Pro+ और S1 Pro मॉडल्स 3 kWh से लेकर 5.2 kWh बैटरी विकल्पों में आते हैं, जिनकी कीमत 1.20 लाख रुपये से 1.69 लाख रुपये तक है। वहीं S1 X की सामान्य कीमत 81,999 रुपये है। दूसरी जनरेशन के पुराने मॉडल अब भी 97,999 रुपये और 1,18,999 रुपये पर उपलब्ध हैं।

रोडस्टर सीरीज की रेंज 

ओला की रोडस्टर सीरीज भी कई कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है। Roadster X+ में 4.5 kWh की बैटरी है और इसकी कीमत 1,27,499 रुपये रखी गई है। वहीं Roadster X तीन बैटरी विकल्पों 2.5 kWh, 3.5 kWh और 4.5 kWh में आती है, जिसकी कीमत 99,999 रुपये से 1,24,999 रुपये के बीच है।

इसे भी पढ़ें- IND vs BAN: तिलक वर्मा के नाम हो सकता है बड़ा रिकॉर्ड, बांग्लादेश के खिलाफ शिखर धवन को पीछे छोड़ने का मौका

आने वाले मॉडल और स्पोर्ट्स स्कूटर सेगमेंट

Ola Electric Explosive Offer

कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि 4680 भारत सेल से लैस S1 Pro+ और Roadster X+ की डिलीवरी नवरात्रि से शुरू होगी। इसके अलावा ओला जनवरी 2026 में स्पोर्ट्स स्कूटर सेगमेंट में भी कदम रखेगा। S1 Pro Sport नामक यह स्कूटर 1.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जाएगा।

Leave a Comment