e-PAN card. केन्द्र सरकार ने हाल ही में पैन कार्ड से जुड़े नियमों में अहम बदलाव किए हैं। अब कोई भी व्यक्ति पैन कार्ड के लिए आवेदन करेगा तो उसके लिए आधार कार्ड होना अनिवार्य होगा। यानी बिना आधार के पैन कार्ड नहीं बन सकेगा। सरकार का मानना है कि इस कदम से टैक्स चोरी पर लगाम लगेगी और लोगों की वित्तीय गतिविधियों पर बेहतर नजर रखी जा सकेगी। जिससे अगर आप के पास में ई-पैन नहीं है, तो यहां पर बताए गए प्रोसेस के द्धार 10 मिनट में ऐसे e-PAN card बनवा सकते हैं, जिसकी पूरी प्रक्रिया बताई गई है।
पुराने पैन कार्ड धारकों के लिए भी जरूरी नियम
अगर आपके पास पहले से पैन कार्ड है तो भी राहत नहीं है। सरकार ने साफ कर दिया है कि सभी लोगों को अपने पैन को आधार से जोड़ना होगा। इसके लिए 31 दिसंबर 2025 तक का समय दिया गया है। अगर तय समय सीमा तक लिंकिंग नहीं की गई तो 1 जनवरी 2026 से आपका पैन कार्ड इनएक्टिव हो जाएगा। यानी आप इससे न तो इनकम टैक्स रिटर्न भर पाएंगे और न ही निवेश या बैंकिंग से जुड़ी गतिविधियां कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें-नए रंगरूप से दिल पर राज करेगी Triumph की नई बाइक, पावरफुल इंजन और एडवांस फीचर्स है लैस, देखें कीमत
क्यों जरूरी है पैन कार्ड?
पैन कार्ड सिर्फ टैक्स भरने के लिए ही नहीं, बल्कि हर तरह की वित्तीय गतिविधि के लिए अनिवार्य होता है। यह 10 अंकों की अल्फान्यूमेरिक पहचान संख्या है, जिसे आयकर विभाग जारी करता है।
- आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए
- बैंक खाता खोलने के लिए
- म्यूचुअल फंड और शेयर बाजार में निवेश के लिए
इन सभी मामलों में पैन कार्ड जरूरी है। अगर आपके पास अभी तक पैन नहीं है तो चिंता की बात नहीं, क्योंकि आप इसे घर बैठे मिनटों में बनवा सकते हैं।
सिर्फ 10 मिनट में ऐसे बनवाएं ई-पैन कार्ड
सरकार ने पैन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया बेहद आसान कर दी है। अब आप घर बैठे ही ऑनलाइन ई-पैन कार्ड हासिल कर सकते हैं। जिसकी स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया यहां पर नीचे बताई गई है।
- इनकम टैक्स विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- यहां “Get New e-PAN” विकल्प पर क्लिक करें।
- आधार नंबर डालें (ध्यान रहे कि आधार आपके मोबाइल नंबर से लिंक हो)।
- मोबाइल पर आए ओटीपी से वेरिफिकेशन करें।
- आधार से जुड़ी जानकारियां अपने आप सिस्टम में भर जाएंगी।
- सभी जानकारी सही होने पर “Submit” पर क्लिक करें।
- कुछ ही मिनटों में आपका ई-पैन कार्ड तैयार हो जाएगा।
- पैन नंबर और बाकी जानकारी आपको एसएमएस या ईमेल के जरिए मिल जाएगी।
- वेबसाइट पर दिए गए लिंक से आप तुरंत ई-पैन डाउनलोड कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें-रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने जल्द आ रही है Triumph की नई रेट्रो स्टाइल बाइक, देखें पूरी डिटेल
कितनी लगेगी फीस?
ई-पैन कार्ड डिजिटल फॉर्मेट में मुफ्त उपलब्ध है। लेकिन अगर आप फिजिकल कार्ड अपने पते पर मंगवाना चाहते हैं तो इसके लिए 107 रुपये का शुल्क देना होगा। कार्ड आपके पते पर 15 से 30 दिनों के भीतर पहुंच जाएगा।