Rising Property Prices 2025: घर खरीदना बना सिरदर्द, बढ़ती कीमतों से परेशान हैं ज्यादातर ग्राहक

Rising Property Prices 2025: आज के समय लोगों को घर खरीदना पहले से ज्यादा मुश्किल हो गया है। लगातार बढ़ती महंगाई के चलते प्रॉपर्टी की कीमतों में इजाफा हो गया है जिससे 81 फीसदी लोग घर खरीदने में सक्षम नहीं है। एनरॉक कंज्यूमर सेंटिमेंट सर्वे से पता चला है कि दो सालों में घर कीमतों में 50 फीसदी का इजाफा हो गया है। इस सर्वे को इसी साल पहली छमाही में किया गया है। देश के 7 बड़ें शहरों में साल 2023 में कीमत 6,001 प्रति वर्ग फीट थी। ये साल 2025 की दूसरी तिमाही में बढ़कर 8990 रुपए प्रति वर्ग फीट हो गई है।

इसे भी पढ़ें: Income Tax Return 2025: मोबाइल ऐप से मिनटों में फाइल करें इनकम टैक्स रिटर्न, देखें आसान प्रोसेस

घरों के उपलब्ध ऑप्शन से हैं नाखुश

बता दें घरों की कीमतें बढ़ने से ग्राहकों का बजट बिगड़ गया है। इसमें 62 फीसदी लोग नाखुश हैं। वहीं 92 फीसदी लोग प्रोजेक्ट्स की लोकेशन से खुश नहीं है। ANAROCK Group के चेयरमैन अनुज पुरी बताते हैं कि अलग-अलग शहरों के ट्रेड को देखा जाए तो ग्राहक अपने शहर में घरों की कीमतों को लेकर काफी दुखी हैं। बहरहाल एमएमआर ने ग्राहकों को हैरान कर दिया है।

घरों की बढ़ती कीमत से परेशान हैं 39 फीसदी लोग

बता दें देश में सबसे महंगे घर मुंबई में हैं। यहां 39 फीसदी ऐसे लोग हैं जो कि घरों की बढ़ती कीमतों को लेकर परेशानी जताई है। वहीं 20 फीसदी ऐसे लोग हैं जिनको कोई समस्या नहीं है। 41 फीसदी ऐसे लोग हैं जो कि काफी चिंतित नजर आ रहे थे। 8 सितंबर को हुए सर्वे में पता चला कि 8250 लोग ऐसे हैं जिन्होंने बताया कि 90 लाख से 1.5 करोड़ की कीमत वाले घरों में लोगों को ज्यादा दिलचस्पी है। सर्वे से पता चल रहा है कि प्रीमियम और लग्जरी घर खरीदने में लोग काफी इच्छुक हैं।

इसे भी पढ़ें: Maruti Suzuki Alto K10 आज ही खरीदें – सिर्फ ₹2.5 लाख में शानदार माइलेज के साथ

17 फीसदी लोग सस्ता घर खरीदने के इच्छुक

सर्व से पता चला कि 25 फीसदी लोगों ने 45 से 90 लाख का घर खरीदने की इच्छा जताई है। ग्राहक बड़ा घर खरीदने में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं। सर्वे में 45 लोगों ने 3 बीएचके घर खरीदने की इच्छा जताई है। 17 फीसदी लोगों ने 45 लाख रुपए से कम का घर खरीदने की इच्छा जताई है। साल 2020 में हुए सर्वे में पता चला कि 40 फीसदी लोगों ने एफोर्डेबल कैटेगरी में आने वाले घरों को खरीदने की इच्छा जताई है।

 

Leave a Comment