Volkswagen ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि उनकी गाड़ियां सेफ्टी के मामले में किसी से पीछे नहीं हैं। कंपनी की नई एसयूवी Volkswagen Tera ने लैटिन NCAP क्रैश टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है। यह मॉडल फिलहाल ब्राजील में प्रोड्यूस किया जाता है और अमेरिकी व अफ्रीकी बाजारों में बेचा जा रहा है। खास बात यह है कि इसी MQB A0-IN प्लेटफॉर्म पर कंपनी भारत के लिए एक नई सब-4-मीटर एसयूवी पेश करने की योजना बना रही है।
इसे भी पढ़ें- टाटा मोटर्स का बड़ा ऑफर, Tata Tiago पर मिलेगी भारी छूट, ये कारें भी मिलेंगी सस्ती
बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है Volkswagen Tera
Volkswagen Tera में सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), सीट बेल्ट रिमाइंडर, बेल्ट प्रीटेंशनर, लोड लिमिटर और स्पीड असिस्ट सिस्टम शामिल हैं। इसके अलावा इसमें ADAS टेक्नोलॉजी के लेन सपोर्ट सिस्टम (LSS), रोड एज डिटेक्शन (RED) और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन (BSD) जैसी आधुनिक सुविधाएं भी दी गई हैं।
वयस्क यात्रियों की सुरक्षा रेटिंग
वयस्क यात्रियों की सुरक्षा के मामले में Volkswagen Tera ने 35.95 अंक हासिल किए, जो कुल मिलाकर 89.88 प्रतिशत स्कोर है। फ्रंटल इंपैक्ट टेस्ट में ड्राइवर और सामने बैठे यात्री के सिर और गर्दन को अच्छी सुरक्षा मिली। साइड इंपैक्ट टेस्ट में सिर, पेट और पेल्विस को बेहतरीन सुरक्षा मिली, हालांकि छाती को केवल पर्याप्त सुरक्षा मिली। वहीं साइड पोल इंपैक्ट में सिर, पेट और पेल्विस को अच्छी सेफ्टी मिली, लेकिन छाती की सुरक्षा मार्जिनल रही। व्हिपलैश टेस्ट में गर्दन को सुरक्षित पाया गया।
बच्चों की सुरक्षा में भी शानदार प्रदर्शन
Volkswagen Tera बच्चों की सुरक्षा के मामले में भी शानदार रही। इसने बच्चों की सेफ्टी कैटेगरी में 42.75 अंक यानी 87.25 प्रतिशत स्कोर किया। 1.5 साल के बच्चे के डमी के लिए पीछे की ओर फेसिंग ISOFIX सीट ने सिर की सुरक्षा को सुनिश्चित किया। वहीं 3 साल के बच्चे के डमी के लिए भी लगभग समान परिणाम मिले। साइड इंपैक्ट टेस्ट में दोनों चाइल्ड रेस्ट्रेंट सिस्टम्स ने बच्चों को पूरी सुरक्षा प्रदान की।
इसे भी पढ़ें- रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने जल्द आ रही है Triumph की नई रेट्रो स्टाइल बाइक, देखें पूरी डिटेल
भारत में आ सकती है नई SUV
कंपनी ने जिस प्लेटफॉर्म पर Volkswagen Tera को बनाया है, उसी MQB A0-IN प्लेटफॉर्म पर भारत के लिए एक नई सब-4-मीटर SUV लाने की तैयारी की जा रही है। ऐसे में भारतीय ग्राहकों को भी आने वाले समय में वोल्क्सवैगन की सेफ और टेक्नोलॉजी से भरपूर कार का अनुभव मिलने की संभावना है।