ट्रायम्फ इंडिया ने अपनी पॉपुलर मोटरसाइकिल Triumph Speed T4 को एक नए कलर ऑप्शन के साथ भारतीय बाजार में उतारा है। कंपनी ने इसका नाम बाजा ऑरेंज रखा है। यह ड्यूल-टोन फिनिश वाला नया शेड बाइक को बेहद आकर्षक लुक देता है। टैंक पर ऑरेंज और ग्रे का कॉम्बिनेशन इसे प्रीमियम फील कराता है। यह नया रंग ट्रायम्फ की हाई-एंड बाइक्स जैसे स्ट्रीट ट्रिपल 765 R और स्क्रैम्बलर 1200 XE पर उपलब्ध ऑरेंज कलर से काफी मिलता-जुलता है। अब इस बाइक को कुल 5 रंगों में खरीदा जा सकता है, जिसमें बाजा ऑरेंज सबसे ताज़ा विकल्प है।
इसे भी पढ़ें- Navratri Offer Brezza के चाहने वालों के लिए खुशखबरी, बंपर ऑफर के ऐलान, अभी लाए घर, सीमित समय
Triumph Speed T4 का इंजन और परफॉर्मेंस
कलर के अलावा इस बाइक में किसी तरह का मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। ट्रायम्फ स्पीड T4 में वही 398.15cc का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 31 PS की पावर और 36 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है, जो इसे इस सेगमेंट में पावरफुल मोटरसाइकिल बनाता है।
Triumph Speed T4 का सस्पेंशन और ब्रेकिंग
ट्रायम्फ स्पीड T4 में फ्रंट पर टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। दोनों पहियों में 17-इंच अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं। ब्रेकिंग सेटअप में 300mm का फ्रंट डिस्क और 230mm का रियर डिस्क ब्रेक शामिल है, जिन्हें डुअल-चैनल ABS का सपोर्ट मिलता है। सेफ्टी और कंट्रोल के लिहाज़ से यह सेटअप काफी भरोसेमंद माना जा रहा है।
Triumph Speed T4 के फीचर्स
बाइक के इंस्ट्रूमेंट कंसोल में एनालॉग स्पीडोमीटर और डिजिटल स्क्रीन का कॉम्बिनेशन दिया गया है। इसमें टैकोमीटर, फ्यूल लेवल, ट्रिप मीटर और ओडोमीटर जैसी जानकारी दिखाई जाती है, जिससे राइडिंग एक्सपीरियंस और भी आसान और टेक्नोलॉजी-फ्रेंडली हो जाता है।
इसे भी पढ़ें- Navratri Offer Maruti Grand Vitara पर लाखों का बंपर ऑफर , खरीदने वालों की खुली किस्मत, कीमत इतनी
Triumph Speed T4 की कीमत और मुकाबला
भारत में ट्रायम्फ स्पीड T4 की एक्स-शोरूम कीमत 2.05 लाख रुपये तय की गई है। यह मोटरसाइकिल भारतीय बाजार में हीरो मावेरिक 440 और रॉयल एनफील्ड हंटर 350 जैसी रेट्रो स्टाइल बाइक्स को सीधी टक्कर देती है। डिजाइन, फीचर्स और परफॉर्मेंस के चलते यह बाइक युवाओं और रेट्रो मोटरसाइकिल पसंद करने वालों के बीच मजबूत विकल्प साबित हो सकती है।