Datsun Redi GO D : अगर आप कम पैसों में अपनी खुद की कार लेने का सपना देख रहे हैं, तो सेकंड हैंड कार आपके लिए एकदम सही ऑप्शन है। जैसे की आप सभी को पता ही होगा की आजकल महंगाई में नई कार लेने में जेब पर बहुत बड़ा बोझ पड़ता है, लेकिन सेकंड हैंड (Second Hand Car) गाड़ी सस्ती होने के साथ-साथ काम की भी होती है। आज हम आपको एक ऐसी ही कार के बारे में बता रहे हैं, जिसका नाम है Datsun Redi GO D। इस कार की लुक और डिज़ाइन काफी धांसू है , यह कार देखने में कॉम्पैक्ट है और चलाने में भी आरामदायक है। तो अगर आपके पास बजट कम है तो आप इसे खरीद सकते है वो भी बाइक की कीमत में ।
कहाँ मिल रही है ये कार
अगर आप इसे खरीदने की सोच रहे है तो, ये गाड़ी आपको फिलहाल Quikr वेबसाइट पर मिल रही है। Quikr पर आपको सीधी डिटेल मिल जाती है और कार मालिक से आसानी से बात भी की जा सकती है। यह कार 2019 मॉडल की है और अब तक सिर्फ 85,000 किलोमीटर चली है। मतलब साफ है कि गाड़ी अभी भी अच्छी हालत में है और रोज़मर्रा के काम के लिए एकदम सही है।
2025 Maruti Victoris हुई भारत में लॉन्च: नए फीचर्स के साथ दमदार पॉवर ओर 5 स्टार सुरक्षा
इंजन और माइलेज
अब बात करते है इंजन की तो इस Datsun Redi GO D में 799cc का इंजन दिया गया है। इंजन छोटा ज़रूर है, लेकिन परफॉर्मेंस के मामले में निराश नहीं करता। यह कार शहर की ट्रैफिक वाली सड़कों पर बढ़िया चलती है और ड्राइव करने में हल्की लगती है। माइलेज की बात करें तो ये कार करीब 20 से 22 किलोमीटर प्रति लीटर पेट्रोल देती है, जो बजट में रहने वालों के लिए बढ़िया है।
कीमत
अब बात करते है कीमत की तो, अगर इस गाड़ी को आप शोरूम से नई खरीदने जाएँ तो इसकी कीमत करीब 3.5 से 4 लाख रुपये तक होती है। लेकिन सेकंड हैंड मार्केट में यही कार आपको सिर्फ 95,000 रुपये में मिल रही है। यानी बहुत ही कम दाम में आपको वही कार मिल रही है, जो अभी भी बढ़िया हालत में है। तो बिना देरी किये आप इसे खरीद सकते है, वो भी आधे से भी कम कीमत में ।
Toyota Fortuner 2025 GST Price Revealed: खरीदने का सही समय, 3.49 लाख की बड़ी बचत