बोल्ड डिजाइन और हाईटेक फीचर्स के साथ आ रही नई Kia Seltos 2025, देखें डिटेल्स

Kia Seltos 2025. भारतीय मिड-साइज SUV सेगमेंट में Kia Seltos काफी पॉपूलर है। कंपनी ने इसे पहली बार 2019 लॉन्च किया था, जिससे अभी तक जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है। अपनी प्रीमियम डिजाइन, भरोसेमंद परफॉर्मेंस और फीचर्स की वजह से यह SUV किआ के लिए गेम-चेंजर रही है। अब कंपनी नेक्स्ट-जेनरेशन Kia Seltos लेकर आ रही है और हाल ही में इसे भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग करते हुए देखा गया है, जिससे लॉन्च की तैयारियां तेजी से चल रही हैं।

इन अपडेट में आ रही नई Kia Seltos

खबरों में बताया जा रहा है कि नई Kia Seltos मौजूदा मॉडल की तुलना में काफी बोल्ड और मॉडर्न दिखेगी। साइज में यह SUV करीब 100mm लंबी होगी, जिससे कैबिन और बूट स्पेस और बढ़ जाएगा। टेस्टिंग मॉडल में नई डिजाइन देखा गया है। इसमें चौड़ी ग्रिल, वर्टिकल हेडलैम्प्स, फ्लैट बोनट और पीछे की तरफ जुड़े हुए स्लिम LED टेललैंप्स दिए गए हैं। ये बदलाव SUV को और प्रीमियम लुक देने का काम करेगें।

ये भी पढ़ें-OnePlus 13 और OnePlus 13R पर ₹15,000 की छूट, Amazon Great Indian Festival में मौका

हाई-टेक इंटीरियर और फीचर्स

अभी इंटीरियर की पूरी जानकारी अभी सामने नहीं आई है, हालांकि नई Seltos में डिजिटल ट्रिपल-स्क्रीन सेटअप देखने को मिल सकता है। इसमें ड्राइवर डिस्प्ले, इंफोटेनमेंट स्क्रीन और पैसेंजर डिस्प्ले शामिल होंगे। मौजूदा मॉडल के प्रीमियम फीचर्स जैसे वेंटिलेटेड सीट्स, एम्बिएंट लाइटिंग और वायरलेस चार्जिंग जैसी खासियते मिलती रहेगीं। खबर है, कि ADAS (Advanced Driver Assistance System) फीचर्स हाई ट्रिम्स में स्टैंडर्ड होंगे, जिससे सुरक्षा और ड्राइविंग असिस्ट की सुविधा बढ़ जाएगी।

मिलेगा हाइब्रिड इंजन

नई Kia Seltos में पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्प तो मिलेगी ही बल्कि बात यह है कि कंपनी इस बार हाइब्रिड वर्जन भी ला सकती है। हाइब्रिड मॉडल उन ग्राहकों के लिए आकर्षक रहेगा जो ICE और EV के बीच बैलेंस तलाश रहे हैं। परफॉर्मेंस और टेक्नोलॉजी की डिटेल्स अभी सामने नहीं आई हैं।

ये भी पढ़ें-Infinix Zero 30 : मार्केट का लो बजट में आने वाला डिवाइस जो देगा हैवी परफॉमेंस और पावरफुल बैटरी बैकअप

कब होगी नई Kia Seltos लॉन्च

नई Kia Seltos का ग्लोबल डेब्यू 2025 में होने की संभावना है। इसके बाद यह SUV 2026 में भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकती है। भारत में Seltos किआ की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV है, जिसके वजह से भारत में जगह बना पाई है।  जिससे नए मॉडल के आने से कंपनी अपने मिड-साइज SUV सेगमेंट में पकड़ और मजबूत कर सकती है।

Leave a Comment