Mahindra Scorpio N 2025 Features: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भारतीय बाजार में अपनी सबसे लोकप्रिय एसयूवी Mahindra Scorpio N को एक नए अवतार में लॉन्च किया है। कंपनी ने इसके टॉप-स्पेक्स वेरिएंट Z8L और नया Z8T पेश किया है। जहां Z8L वेरिएंट एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) से लैस है। वहीं Z8T वेरिएंट में भी कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं जो ड्राइविंग को और सुरक्षित और आरामदायक बनाते हैं।
इसे भी पढ़ें- OnePlus 13 और OnePlus 13R पर ₹15,000 की छूट, Amazon Great Indian Festival में मौका
Z8L वेरिएंट में ADAS की सुविधा
महिंद्रा ने Scorpio N Z8L वेरिएंट को ADAS पैकेज के साथ पेश किया है। इसमें फ्रंट कोलिजन वार्निंग, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, एडॉप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन कीप असिस्ट, ट्रैफिक साइन रिकॉग्नाइजेशन, हाई बीम असिस्ट और स्पीड लिमिट असिस्ट जैसे कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। खास बात यह है कि यह Mahindra का पहला पेट्रोल-डीजल SUV मॉडल है जिसमें स्पीड लिमिट असिस्ट और फ्रंट व्हीकल स्टार्ट अलर्ट जैसे ADAS फीचर्स शामिल किए गए हैं।
Z8T वेरिएंट में क्या है खास
कंपनी ने Z8 और Z8L के बीच नया Z8T वेरिएंट लॉन्च किया है। इसमें ADAS पैकेज शामिल नहीं है, लेकिन अन्य सेफ्टी और लग्जरी फीचर्स दिए गए हैं। इस वेरिएंट में इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, फ्रंट पार्किंग सेंसर, 360-डिग्री कैमरा और ऑटो-डिमिंग इनसाइड रियर-व्यू मिरर शामिल हैं। इसके अलावा बड़े 18-इंच अलॉय व्हील्स, 12-स्पीकर सोनी ऑडियो सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और 6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट इसे और प्रीमियम बनाते हैं।
इसे भी पढ़ें- Amazon Sale 2025: MacBook Air और Asus Laptop पर ₹25,000 तक का ऑफर
पावर और इंजन विकल्प
नए वेरिएंट्स में इंजन मैकेनिज्म में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पहले की तरह 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन का विकल्प मौजूद है। दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आते हैं। ऑफ-रोडिंग पसंद करने वालों के लिए इसमें 4XPLOR फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी उपलब्ध है, जिसमें टेरेन मोड और लो-रेंज मोड दिए गए हैं।