Toyota कारों की कीमतों में भारी कटौती, Fortuner 3.49 लाख सस्ती, देखें अन्य गाड़ियों पर कितनी बचत होगी

Toyota Car Price Cut Announcement: भारत में वाहन बाजार में त्योहारों से ठीक पहले प्रतिस्पर्धा तेज हो गई है। टाटा और महिंद्रा के बाद अब टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने भी अपने पूरे प्रोडक्ट पोर्टफोलियो की कीमतों में बड़ी कटौती की है। कंपनी का कहना है कि यह राहत हाल ही में जीएसटी काउंसिल की ओर से लागू की गई नई टैक्स दरों के चलते संभव हुई है। नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी।

इसे भी पढ़ें- कॉलेज, ऑफिस जाने के लिए Honda Shine vs Honda SP 125 में कौन है बेस्ट, 1 मिनट में करें पता!

प्रीमियम और लग्जरी गाड़ियां हुईं किफायती

Toyota Car Price Cut Announcement

टोयोटा ने अपने फ्लैगशिप एसयूवी फॉर्च्यूनर पर सबसे बड़ी छूट दी है, जिसकी कीमत में अब पूरे 3.49 लाख रुपये तक की कमी आई है। लेजेंडर को 3.34 लाख रुपये तक, पिकअप-स्टाइल एसयूवी हाइलक्स को 2.52 लाख रुपये तक और लग्जरी एमपीवी वेलफायर को 2.78 लाख रुपये तक सस्ता कर दिया गया है। वहीं कैमरी सेडान अब 1.01 लाख रुपये तक की कटौती के साथ मिलेगी।

मिड-सेगमेंट ग्राहकों को भी लाभ

प्रीमियम मॉडल्स के अलावा टोयोटा ने अपनी लोकप्रिय एमपीवी और एसयूवी रेंज पर भी कीमत घटाई है। इनोवा क्रिस्टा पर 1.80 लाख रुपये तक की छूट, इनोवा हाईक्रॉस पर 1.15 लाख रुपये तक की राहत और कॉम्पैक्ट एसयूवी टेसर अब 1.11 लाख रुपये तक कम कीमत में उपलब्ध है।

एंट्री-लेवल कारों पर भी असर

जिन ग्राहकों का बजट एंट्री-लेवल सेगमेंट का है, उनके लिए भी खुशखबरी है। टोयोटा ग्लैंजा पर 85,300 रुपये तक की कटौती की गई है। वहीं मारुति अर्टिगा पर आधारित एमपीवी रुमियन अब 48,700 रुपये तक सस्ती हो गई है। हाइब्रिड एसयूवी अर्बन क्रूजर हाइराइडर पर भी 65,400 रुपये तक की राहत मिल रही है।

किस कार पर कितनी छूट

नई दरों के बाद कंपनी ने जिन मॉडलों की कीमत में कटौती की है, उनमें शामिल हैं:

Toyota ग्लैंजा पर 85,300 रुपये, टेसर पर 1,11,100 रुपये, रुमियन पर 48,700 रुपये, हाइराइडर पर 65,400 रुपये, इनोवा क्रिस्टा पर 1,80,600 रुपये, इनोवा हाईक्रॉस पर 1,15,800 रुपये, फॉर्च्यूनर पर 3,49,000 रुपये, लेजेंडर पर 3,34,000 रुपये, हाइलक्स पर 2,52,700 रुपये, कैमरी पर 1,01,800 रुपये और वेलफायर पर 2,78,000 रुपये तक की कमी की गई है।

GST काउंसिल का बड़ा फैसला

हाल ही में जीएसटी काउंसिल ने नई टैक्स व्यवस्था का ऐलान किया है। इसके तहत अब 1,200 सीसी तक के पेट्रोल इंजन और 1,500 सीसी तक के डीजल इंजन वाली छोटी गाड़ियां (जिनकी लंबाई 4 मीटर से कम है) 18 प्रतिशत जीएसटी स्लैब में आ गई हैं। पहले इन पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगता था। वहीं, बड़ी और लग्जरी कारों पर अब 40 प्रतिशत जीएसटी लगाया जाएगा। पहले इन पर 28 प्रतिशत जीएसटी और लगभग 22 प्रतिशत सेस यानी कुल मिलाकर लगभग 50 प्रतिशत टैक्स लगता था।

इसे भी पढ़ें- Maruti Suzuki Escudo: सस्ती कीमत में धांसू SUV, मिलेगी ADAS और हाइब्रिड टेक्नोलॉजी

कंपनी ने कहा

Toyota Car Price Cut Announcement 

टोयोटा ने ग्राहकों से कहा है कि वे अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर नई कीमतों की पुष्टि करें, क्योंकि यह लाभ वेरिएंट और लोकेशन के हिसाब से अलग हो सकता है। साथ ही कंपनी ने त्योहारी सीजन में बढ़ती बुकिंग को देखते हुए समय पर गाड़ी खरीदने की सलाह दी है।

Leave a Comment