Citroen C3X. भारत में तेजी से बढ़ती SUV मार्केट में फ्रेंच कार कंपनी सिट्रोएन (Citroën) एक और नया दांव खेल दिया है। सबसे छोटी एसयूवी को ला दिया है। मोस्ट अवेटेड और सबसे किफायती कार Citroen C3X ग्राहक खरीद सकते हैं। बता दें कि छोटी साइज, स्टाइलिश लुक और कई सेग्मेंट-फर्स्ट फीचर के साथ आने वाली इस कार की शुरुआती कीमत 5.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। गर आप इसे खरीदने की सोच रहे हैं, तो यहां जान लीजिए इस नई SUV से जुड़ी हर अहम जानकारी।
दरअसल आप को बता दें कि देश में एसयूवी की मांग तेजी से बढ़ रही है, जिसका फायदा कई कंपनी नए गाड़ियों को लॉन्च कर उठाना चाहती है। इस कढ़ी में सिट्रोएन (Citroën) भी पीछे नहीं रहना चाहती है। कंपनी ने अब नई SUV Citroen C3X उतार दिया है।
ये भी पढ़ें-Latest Mahindra Scorpio Classic: अब कम कीमत के साथ हुई लॉन्च, सामने आई है GST 2.0 कीमत
कैसा Citroen C3X का लुक और डिज़ाइन ?
सिट्रोएन इंडिया ने भारत में अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को बढ़ा रही है। जिससे सबसे किफायती कार Citroen C3X को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे काफी हद तक पहले जैसा ही रखा है. लेकिन इसके अपडेटेड फीचर्स के पीछे वही बोल्ड स्पिरिट छिपी है जो ओरिजिनल C3 में थी। इसमें प्रेरित सिल्हूट, सिग्नेचर स्प्लिट LED डे-टाइम-रनिंग लाइट (DRLs) और कॉन्फिडेंट फ्रंट ग्रिल इसे खूबसूरत बनाता है।
Citroen C3X में फीचर्स की है भरमार
Citroen C3X सेग्मेंट की पहली कार है जिसमें स्पीड लिमिटर और क्रूज कंट्रोल मिल रहा है। जिससे फीचर्स के लिस्ट में में पुश स्टार्ट सिस्टम, स्पीड लिमिटर के साथ क्रूज़ कंट्रोल (ऑटोमैटिक वेरिएंट), और 7 व्यूइंग मोड वाला हेलो 360-डिग्री कैमरा, ऑटो-डिमिंग इनसाइड रियर-व्यू मिरर (IRVM), प्रोजेक्टर हेडलैंप, प्रोजेक्टर फॉग लैंप, DRLs, LED इंटीरियर लाइट्स और रियर USB टाइप-C फ़ास्ट चार्जर के साथ एक फुल LED लाइटिंग पैकेज शामिल किए है।
ये भी पढ़ें-Hyundai Eon Magna Plus खरीदने का सुनहरा मौका, कीमत सिर्फ ₹2.15 लाख!
इंजन और माइलेज
Citroen C3X को 2 अलग-अलग पावरट्रेन में पेश किया है, जिससे नई सिट्रोएन C3 में 1.2 लीटर प्योरटेक 82 नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन और 1.2 लीटर प्योरटेक 110 डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो इंजन का ऑप्शन है। जो 6-स्पीड ऑटोमैटिक या 5/6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। तो वही इसका 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 82bhp की पावर और 115Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
वहीं 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 100 बीएचपी की पावर और 190 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी 19.3 किमी/लीटर तक का माइलेज देती है। इसके अलावा ये कार महज 10 सेकंड में ही 0 से 100 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।