Kia Sonet. अगर आप कॉम्पैक्ट SUV खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। किआ इंडिया ने अपनी पॉपुलर SUV सोनेट (Sonet) की नई कीमतों का ऐलान कर दिया है। सरकार की ओर से छोटे पेट्रोल और हाइब्रिड वाहनों पर GST घटाकर 18% किए जाने के बाद कंपनी ने नई एक्स-शोरूम प्राइस लिस्ट जारी की है। इस बदलाव से ग्राहकों को 1.65 लाख रुपए तक की बचत मिलेगी।
नए GST स्लैब के वजह से किआ सोनेट के तीनों इंजन विकल्पों के कीमतें काफी कम हो गई है। जिसमें 1.5-लीटर डीजल, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल। आइए जानते हैं, किस वैरिएंट पर कितनी कटौती हुई है। जिससे खरीदने पर कितना तक फायदा मिल सकता है।
ये भी पढ़ें-सेफ्टी और स्टाइल के साथ आई नई Toyota Urban Cruiser Taisor, किफायती कीमत में मिलेंगे धांसू फीचर्स
किआ सोनेट डीजल 1.5: अब 8.98 लाख से शुरू
किआ सोनेट डीजल 1.5 वैरिएंट्स पर सरकार की टैक्स कटौती का सीधा असर दिखा है। इस इंजन लाइनअप पर 11.67% तक GST राहत मिली है।
- कीमतों में 1,01,491 रुपए से लेकर 1,64,471 रुपए तक की कमी आई है।
- अब इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8,98,409 रुपए से शुरू होती है।
- इस इंजन ऑप्शन में कुल 8 वैरिएंट्स उपलब्ध हैं।
किआ सोनेट पेट्रोल 1.0 टर्बो: अब 8.79 लाख से
टर्बो पेट्रोल इंजन वेरिएंट खरीदने वाले ग्राहकों के लिए भी खुशखबरी है। इस वैरिएंट पर 9.87% तक टैक्स कटौती हुई है।
- कीमतों में 86,722 रुपए से लेकर 1,34,686 रुपए तक की गिरावट आई है।
- अब इसकी शुरुआती कीमत 8,79,178 रुपए हो गई है।
- इस इंजन ऑप्शन में कुल 9 वैरिएंट्स आते हैं।
किआ सोनेट पेट्रोल 1.2 (5MT): अब 7.30 लाख से
जो ग्राहक बजट फ्रेंडली और नैचुरल पेट्रोल इंजन वाली SUV लेना चाहते हैं, उनके लिए भी अच्छी सेविंग होगी। इस वैरिएंट पर 9.55% तक GST राहत दी गई है।
- कीमतों में 69,763 रुपए से लेकर 94,626 रुपए तक की कटौती हुई है।
- अब इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7,30,137 रुपए हो गई है।
- इस इंजन ऑप्शन में कुल 6 वैरिएंट्स मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें-Latest Mahindra Scorpio Classic: अब कम कीमत के साथ हुई लॉन्च, सामने आई है GST 2.0 कीमत
ग्राहक तुरंत उठाएं फायदा
GST घटने का फायदा अब ग्राहकों की जेब पर साफ दिखाई दे रहा है। किआ सोनेट पहले से ही अपनी स्टाइल, फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है। अब नई कीमतों के बाद यह SUV और ज्यादा किफायती हो गई है। आज ही आप इस त्यौहारी सीजन में शोरुम पर जाकर संपर्क कर सकते हैं।