Ather Energy. भारत के प्रमुख इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांडों में से एक, एथर एनर्जी इंडियन मार्केट में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रहा है। ऐसे में कंपनी एक से बढ़कर एक स्कुटर लॉन्च करता रहता है। कंपनी ने एक नया किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है, जिससे अब OLA-बजाज की टेंशन बढ़ गई है। तो वही ग्राहकों सस्ते कीमत में ई-स्कूटर खरीदने को मिलेगा।
आज के समय में ईवी मार्केट तेजी से बढ़ रहा है। तो वही देखा जाए को कम कीमत से लेकर उंची कीमत में ईवी खरीदने के लिए मिल रहे है। लोग मंहगे पेट्रोल और डीजल के वजह से ईवी खरीदने में प्राथमिकता दे रहे है।
ये भी पढ़ें-पेट्रोल-इलेक्ट्रिक को भूल जाइए, TVS Jupiter CNG देगा 260 KM का माइलेज!
दरअसल आप को बता दें कि Ather कंपनी ने कम बजट वाले ग्राहकों के लिए यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाया है। जो कंपनी के नए ‘EL’ प्लेटफॉर्म की शुरुआत करेगा. नया EL आर्किटेक्चर Ather के फ्यूचर के स्कूटर लाइनअप के लिए एक ज्यादा फ्लेक्सिबल और किफायती ऑप्शन होगा।
EL आर्किटेक्चर पर ई-स्कूटर
कंपनी Ather का EL प्लेटफॉर्म आर्किटेक्चर एक नए पावरट्रेन, इलेक्ट्रॉनिक्स और चेसिस को इंटिग्रेट है, हालांकि Ather के मौजूदा सॉफ्टवेयर, तकनीकों और बैटरी की खासियत है। जो पहले से Ather 450 प्लेटफॉर्म में इस्तेमाल की जाती है। Ather का कहना है कि यह नया प्लेटफॉर्म अलग अलग डोमेस्टिक और ग्लोबल मार्केट की जरूरतों को पूरा करने के लिए बना है, जिससे एक नहीं बल्कि कई स्कुटर इसके डिज़ाइन किए जाएंगे।
इसमें एप्रन पर एक LED DRL और हैंडलबार काउल-माउंटेड हेडलाइट के साथ दोनों तरफ इंडिकेटर्स की झलक भी दी गई है. यह ई-स्कूटर 2026 में प्रोडक्शन में एंटर करने की उम्मीद है. कम लागत वाले EL प्लेटफॉर्म पर आधारित होने के कारण, यह Ather 450 और Ather Rizta के मुकाबले ज्यादा किफायती होगा।
ये भी पढ़ें-Hyundai Eon Magna Plus खरीदने का सुनहरा मौका, कीमत सिर्फ ₹2.15 लाख!
कीमत और मुकाबला
कंपनी Ather स्कूटर Ather के पहले EL-आधारित इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतें 60,000 रुपये हो सकती है, खास बात को यह है कि इन ईवी में BaaS (बैटरी-एज़-ए-सर्विस) योजना शामिल होगी। तो वही मार्केट में इस नए Ather बजट स्कूटर Hero Vida, Ola Electric, TVS और Bajaj Auto के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स से मुकाबला होगा, कंपनी ने फिलहाल इसे कॉस्पेट रुप से पेश किया है, जिससे खरीदने के लिए ग्राहकों को इंतजार करना होगा।