नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान दौरे के लिए अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है और इस बार फैंस को कई बड़े सरप्राइज देखने को मिले। यह दौरा 12 अक्टूबर से शुरू होकर 8 नवंबर तक चलेगा, जिसमें टेस्ट, ODI और T20I सीरीज शामिल होंगी। दो टेस्ट मैच लाहौर और रावलपिंडी में खेले जाएंगे, वहीं वनडे और टी20 सीरीज के मुकाबले लाहौर, फैसलाबाद और रावलपिंडी में होंगे। यह दौरा आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के लिहाज से भी बेहद अहम माना जा रहा है।
टेस्ट टीम की कप्तानी टेंबा बावुमा के चोटिल होने के कारण एडन मारक्रम को सौंपी गई है। स्पिनर साइमन हार्मर लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं, जबकि केशव महाराज चोट से उबरने के बाद सिर्फ दूसरे टेस्ट के लिए चुने गए हैं। उनके साथ सेनुरन मुथुसामी और प्रेनेलन सुब्रायन भी स्पिन विभाग को मजबूती देंगे। इस बार टीम बैलेंस्ड नजर आ रही है और युवा खिलाड़ियों को भी अच्छा मौका मिला है।
टी20 टीम की कमान डेविड मिलर संभालेंगे, जबकि वनडे टीम की कप्तानी मैथ्यू ब्रीट्जके करेंगे। सबसे बड़ी खबर रही क्विंटन डिकॉक की वापसी, जिन्होंने 2023 वर्ल्ड कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लिया था, लेकिन अब उन्होंने अपना रिटायरमेंट वापस ले लिया है। डिकॉक को पाकिस्तान के खिलाफ दोनों फॉर्मेट (ODI और T20I) में चुना गया है। इसके अलावा, सिनेतेंबा क्यूशिले और रिवाल्डो मूनसामी पहली बार इंटरनेशनल लेवल पर नजर आएंगे।
साउथ अफ्रीका क्रिकेट के सिलेक्टर पैट्रिक मोरोनी ने कहा कि पाकिस्तान का दौरा हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है और यही उनके नए सफर की शुरुआत होगी। वहीं, कोच शुक्री कॉनराड ने डिकॉक की वापसी को टीम के लिए बड़ा प्लस पॉइंट बताया और कहा कि बावुमा की कमी जरूर खलेगी, लेकिन टीम अनुभव और जोश से भरी हुई है।
पाकिस्तान दौरे के अलावा साउथ अफ्रीका 11 अक्टूबर को नामीबिया के खिलाफ एकमात्र T20I भी खेलेगा। इस मैच के लिए अलग टीम चुनी गई है, जिसकी कप्तानी डोनोवन फरेरा करेंगे। कुल मिलाकर, यह दौरा साउथ अफ्रीकी क्रिकेट के लिए नए चेहरों और पुराने दिग्गजों का परफेक्ट कॉम्बिनेशन लेकर आ रहा है।