Used Hero Splendor Plus. देश में डेली आने जाने के लिए टू-व्हीलर को ज्यादा पंसद किय जाता है, जिससे स्कूटर के मामले में एक्टिवा और बाइक के मामले में Hero Splendor Plus सबसे ज्यादा पॉपूलर है। हालांकि इस मंहगाई के बीच में लोगों के पास में कम बजट होता है। अगर आप हीरो मोटोकॉर्प की Splendor Plus.बाइक पसद करते है। जिसकी वर्तमान में इसकी कीमत लगभग 1 लाख तक चली जाती है। हालांकि आप को आधी कीमत में बाइक खरीदने का तरीका बता रहे है।
जिसके पास में इतना बजट नहीं है, तो आपके लिए अच्छी खबर है। कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर शानदार माइलेज, भरोसेमंद परफॉर्मेंस वाली बाइक सेकंड हैंड के रुप में मिल रही है। आइए जानते हैं कहां मिल रहे हैं सबसे बेहतरीन ऑफर्स।
ये भी पढ़ें-Mahindra XUV 3XO: सिर्फ ₹1.20 लाख डाउन पेमेंट में घर लाएं यह दमदार SUV
Splendor Plus 2014 मॉडल
सेकंड हैंड Splendor Plus पर पहला ऑफर OLX पर उपलब्ध है। यहां 2014 मॉडल, दिल्ली रजिस्ट्रेशन वाली बाइक लिस्ट की गई है। इसकी कीमत ₹25,000 रखी गई है। हालांकि, इस डील पर किसी तरह का फाइनेंस प्लान उपलब्ध नहीं है।
Splendor Plus 2015 मॉडल
दूसरा ऑफर Droom वेबसाइट पर है। यहां 2015 मॉडल, दिल्ली नंबर वाली Splendor Plus बिक्री के लिए रखी गई है। इस बाइक की कीमत ₹27,500 तय की गई है। खास बात यह है कि इस ऑफर के साथ कंपनी की ओर से फाइनेंस प्लान भी उपलब्ध है।
Splendor Plus 2016 मॉडल
तीसरा और किफायती ऑफर Bikes4Sale वेबसाइट से मिला है। यहां 2016 मॉडल, दिल्ली रजिस्ट्रेशन वाली Hero Splendor Plus बिक्री के लिए मौजूद है। इसकी कीमत ₹30,000 रखी गई है। इस डील के साथ भी आपको फाइनेंस प्लान मिल सकता है।
क्यों फायदेमंद है यूज्ड Splendor Plus?
नई बाइक की तुलना में सेकंड हैंड Splendor Plus आपको लगभग आधी कीमत में मिल सकती है। यह उन लोगों के लिए अच्छा विकल्प है जिनका बजट कम है लेकिन उन्हें रोजाना इस्तेमाल के लिए भरोसेमंद बाइक चाहिए। बता दें कि हर किसी के पास में इतना बजट नहीं होता है, जिससे कम कीमत में पैसे की सेविंग कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें-Royal Enfield Classic 650: का धांसू लुक देगा सबको टक्कर जाने इसकी ऑन रोड कीमत
सेकंड हैंड Splendor Plus आपके लिए सही विकल्प हो सकती है। लेकिन खरीदने से पहले बाइक की कंडीशन और डॉक्यूमेंट्स की पूरी तरह से जांच जरूर करें। जिससे आप के साथ में कोई फ्रॉड ना हो।