नई दिल्ली: एशिया कप 2025 के सुपर-4 में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की। 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने महज 19वें ओवर में बाज़ी मार ली। इस जीत के हीरो बने युवा ओपनर अभिषेक शर्मा, जिन्होंने सिर्फ 39 गेंदों पर 74 रन की विस्फोटक पारी खेली और मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया।
मैच के दौरान एक विवाद भी देखने को मिला जब रनचेज़ के बीच अभिषेक की नोकझोंक पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ से हो गई। मैच के बाद अभिषेक ने साफ किया कि विरोधी खिलाड़ी उन्हें जानबूझकर भड़काने की कोशिश कर रहे थे और उन्होंने इसका जवाब अपने बल्ले से दिया।
अभिषेक ने कहा कि उन्हें बिना वजह उकसाया गया, इसलिए उन्होंने आक्रामक होकर खेलना चुना। उनका कहना था कि शुभमन गिल के साथ बल्लेबाजी करना हमेशा खास होता है क्योंकि दोनों स्कूल के समय से साथ खेलते आए हैं। टीम के भरोसे और मेहनत के बल पर ही उन्होंने ये शानदार पारी खेली।
भारत की शुरुआत बेहद तूफानी रही। पहले छह ओवर में ही टीम ने 69 रन बना लिए और 10 ओवर तक शतक पूरा कर लिया। अभिषेक और शुभमन की साझेदारी ने मैच को भारत की तरफ झुका दिया। भले ही बीच में चार विकेट गिरे, लेकिन टीम इंडिया को जीत की राह मिल चुकी थी।
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रन बनाए। हालांकि भारत की फील्डिंग इस मैच में कमजोर रही और चार आसान कैच छूटे। साहिबजादा फरहान को अभिषेक ने जीवनदान दिया, जिसने बाद में 58 रन जोड़े। कुलदीप यादव और शुभमन गिल से भी मौके छूटे, लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया ने मुकाबले को आसानी से अपने नाम किया और सुपर-4 में अपनी स्थिति मजबूत की।