Royal Enfield Bullet 350 price Cut. भारत में रॉयल एनफील्ड कंपनी की मोटरसाइकल के लिए जबरदस्त क्रेज दिखता है। कंपनी कई देशों में अपने बाइक को सेल करती है। अगर आप को रॉयल एनफील्ड की कोई पंसद है, तो यह बड़ा मौका है बाइक को खरीदने का जीं है। अब 350 सीसी तक बाइक पर जीएसटी घटने के बाद से तो इस देसी कंपनी की क्लासिक, बुलेट और मीटियॉर के साथ ही हंटर जैसी मोटरसाइकल भी काफी सस्ती हो गई है।
अगर आप को Royal Enfield Bullet 350 पंसद है, तो कीमत में कटौती का लाभ ले सकते हैं। यहां पर खबर में जीएसटी 2.0 के बाद में कितने तक कीमत कम हो गई है, जिसकी जानकारी दी जा रही है।
ये भी पढ़ें-मार्केट में Tata Nano EV की दस्तक, सिर्फ इतने बजट की धांसू स्पीड के साथ 315km रेंज
बुलेट 350 में भारी छूट
बुलेट 350 की पुरानी कीमत 1.76 लाख से 2.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) थी. अब यह 1.62 लाख से 2.02 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के दायरे में है.
मॉडल वैरिएंट जीएसटी कट के पहले कीमत जीएसटी कट के बाद कीमत
बुलेट 350 बैटालियन रु. 1,76,625 रु. 1,62,161 रु. 14,464
बुलेट 350 मिलिट्री रु. 1,77,316 रु. 1,62,795 रु. 14,521
बुलेट 350 स्टैंडर्ड रु. 2,01,707 रु. 1,85,187 रु. 16,520
बुलेट 350 ब्लैक गोल्ड रु. 2,20,466 रु. 2,02,409 रु. 18,057
क्लासिक 350 के दाम गिरे
क्लासिक 350 पहले 1.97 लाख से 2.34 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध थी। हालांकि नई कीमतें 1.81 लाख से 2.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हैं. यह मॉडल भी ज्यादातर वैरिएंट्स में 2.29 लाख रुपये से सस्ता रहेगा। जिसकी जानकारी यहां पर जान सकते हैं।
मॉडल वैरिएंट जीएसटी कट के पहले कीमत जीएसटी कट के बाद कीमत
क्लासिक 350 रेडिटच एससी ₹1,97,253 ₹1,81,118
क्लासिक 350 हेलियन एससी ₹2,00,157 ₹1,83,784
क्लासिक 350 मेडेलियन ब्रॉन्ज ₹2,08,415 ₹1,91,366
क्लासिक 350 कमांडो सैंड ₹2,20,669 ₹2,02,617
क्लासिक 350 गन ग्रे एंड स्टेल्थ ब्लैक ₹2,29,866 ₹2,11,062
क्लासिक 350 एमराल्ड ग्रीन ₹2,34,972 ₹2,15,750
Royal Enfield Bullet 350 की खासियत
Royal Enfield Bullet 350 कीसड़कों पर प्रेजेंस अच्छी है, जिससे कई लोग इसे खरीदने की होड़ में रहते है। बाइक की खासियत की बात करें तो नई बुलेट 350 को अब जे-प्लेटफॉर्म आर्किटेक्चर पर बनाया गया है जो हंटर 350, क्लासिक 350 और मेट्योर 350 का बेस बनता है। इसमें एयर-कूल्ड, 349 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया जाता है, जो 20hp की पावर और 27Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करती है।
ये भी पढ़ें-2025 Volkswagen Virtus: क्या आपको खरीदना चाहिए? जाने कीमत, इंजन ओर फीचर्स की जानकारी
खास बात तो यह है कि बाइक का यह इंजन एक नए फ्रेम में भी रखा गया है, जिसमें पहले की तरह टेलीस्कोपिक फोर्क दिए गए हैं। बुलेट 350 में 300 मिमी का फ्रंट डिस्क ब्रेक मिलता है, वहीं टॉप वेरिएंट में 270 मिमी रियर डिस्क ब्रेक मिलता है।